लार। नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की तबियत बिगड़ गई।यह देख चिकित्सक देवरिया स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम के लिए रेफर कर दिया। परिजन लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते मे मौत हो गई।
इससे नाराज परिजन अस्पताल के सामने शव रख इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। बवाल बढ़ता देख चिकित्सक अस्पताल छोड़ मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस नाराज लोगों को शांत कराया। इधर सीएचसी अधीक्षक लार व नायब तहसीलदार हरि प्रसाद ने अस्पताल पहुच घटना की जानकारी ली।
लार थाना क्षेत्र के चुरिया निवासी किशन पुत्र भूखल बॉस फोर की पत्नी मधु देवी 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा हुआ। परिजन शुक्रवार को लार भाटपाररानी मार्ग पर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। पति किशन के मुताबिक प्रसव के बाद बच्ची का जन्म हुआ।
शनिवार को अस्पताल के डाक्टर ने खून की कमी होने की बात कह एक यूनिट ब्लड चढ़ाया।इसके बाद महिला की तबियत बिगड़े लगी।हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने आनन फानन में प्राइवेट वाहन बुला देवरिया स्थित एक प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन लेकर जा रहे थे तभी मौत हो गई।
नाराज परिजन अस्पताल के सामने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान मौजूद कर्मचारियों से बहंस के साथ तीखी नोकझोंक हुई। लोगों का गुस्सा देख मौके से कर्मी निकल लिए।देर शाम नायब तहसीलदार हरि प्रसाद सीएचसी अधीक्षक डॉ बीवी सिंह अस्पताल पहुंच परिजनों से पूछ ताछ कर बयान दर्ज किया। उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है।
इसकी सूचना सीएमओ को दी हूं। जांच की जा रही है। दोषी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर नहीं मिली है।