A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

देवरिया में SOG प्रभारी लाइन हाज़िर

देवरिया एसपी ने किया SOG प्रभारी को लाइन हाजिर:नवीन चौधरी को एसओजी की कमान, जितेन्द्र सिंह को रामपुर कारखाना का थानाध्यक्ष बनाया गया

 

देवरिया में एक महीने के भीतर दुस्साहसी तरीके से चार हत्याएं पुलिस पर सवाल खड़ा कर रही हैं। वहीं पुलिस के ऊपर न केवल इकबाल बनाए रखने की चुनौती है, बल्कि हत्याओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी भी बड़ी चुनौती बनी है।

केस नंबर एक
कुख्यात शराब तस्कर और ग्राम प्रधान अजीत सिंह हत्याकांड दीपावली के दिन जब पूरा देश दियों की रोशनी ओर पटाखों के बीच दिवाली की खुशियां मना रहा था। तभी बनकटा क्षेत्र के सोहनपुर बाजार में ग्राम प्रधान अजीत सिंह को जुआ खेलने के लिए धोखे से बुलाकर नृशंश हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस लकीर पिटती रही और मुख्य आरोपी शराब के साथ बिहार के हाजीपुर में गिरफ्तार होकर सुरक्षित हो गए।
केस नंबर दो
निहाल सिंह हत्याकांड दिवाली के अभी छः दिन ही बीते थे कि छठ के दिन शहर के मुंसफ कालोनी के रहने वाले निहाल सिंह की गांव से लौटते समय सुरौली थाना क्षेत्र के जड्डू परसिया गांव के सामने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिना अवरोध के हत्यारे आराम से निकल गए। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। लेकिन घटना में शामिल अन्य अपराधी पुलिस के हाथ से दूर हैं। हालांकि यहां थानाध्यक्ष रहे अनिल कुमार को हटाकर देवेंद्र सिंह को थाना की कमान सौंपी गई है।
केस नंबर तीन
व्यवसाई की पत्नी की दिनदहाड़े हत्या और लूट जिले के लार थाना क्षेत्र के नगर में दिन दहाड़े 13 नवंबर को व्यवसाई की पत्नी की लूट के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। एक सप्ताह बीतने के बाद भी घटना में शामिल अपराधी आजतक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। जबकि उनकी धरपकड़ के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की हैं। एसपी ने यहां के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर कपिलदेव चौधरी को लाईन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर उमेश बाजपेई को थाना की कमान दी गई है।
केस नंबर चार
छात्र नेता विशाल सिंह हत्याकांड निहाल हत्याकांड में करणी सीना की तरफ़ से प्रदर्शन करने वाले और हत्यारों पर कार्रवाई की मांग करने वाले एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव निवासी छात्र नेता विशाल सिंह की हत्या शनिवार रात में कर दी गई। करणी सेना के अल्टीमेटम के बाद एक अपराधी को मुठभेड में गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्त फरार हैं। एसपी ने एकौना थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिलीप कुमार पांडेय को ससपेंड कर दिया है। अभिषेक राय को थाना की कमान सौंपी गई है।
एसओजी प्रभारी लाईन हाजिर, नवीन चौधरी को एसओजी की कमान लगातार हत्याओं से आमजन में भय का माहौल है। साथ ही पुलिस के इकबाल पर भी सवाल उठ रहे हैं। एसपी संकल्प शर्मा ने एसओजी प्रभारी सादिक परवेज को लाईन हाजिर कर दिया है। वहीं महुआडीह थानाध्यक्ष नवीन चौधरी को एसओजी की कमान दी गई है। महुआडीह में अभी किसी को तैनाती नहीं मिली है।
भाटपार रानी और रामपुर कारखाना में नई तैनाती भाटपार रानी थाना ने नंदा प्रसाद को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जितेन्द्र सिंह को रामपुर कारखाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!