A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

श्री सत्य साईं सेवा संगठन मंडला द्वारा जिला युवा सम्मेलन का आयोजन

बम्हनी मंडला न्यूज़:–श्री सत्य साईं सेवा संगठन मंडला के द्वारा आराध्य श्री सत्य साईं बाबा के 99वें जन्मोत्सव पर 17 नवंबर को साईं जन्मोत्सव सप्ताह के प्रथम दिवस पर *जिला युवा सम्मेलन* का आयोजन बम्हनी बंजर समिति के साईं सिद्धेश्वर धाम में संपन्न हुआ।

यह मोटिवेशनल कार्यक्रम जिले भर की समितियों, आमजन और भक्तों की उपस्थिति से प्रेरणादायक बन गया। इस अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन के सक्रिय सदस्य श्री *नवीन अवस्थी* जी, जो वर्तमान में सतर्कता समिति लोकायुक्त कार्यालय भोपाल एवं डिवीजनल विजिलेंस कमेटी भोपाल के सदस्य हैं, ने *”गुड वाइब्स, गुड लाइफ”* विषय पर अपने ऊर्जावान वक्तव्य से उपस्थित जनों को प्रेरित किया। 

**युवाओं के लिए विशेष सत्र**  

कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को *”Convert Pain into Power”* विषय पर श्री *आलोक दुबे* जी, जो भारतीय रेलवे राम बरेली से सेवानिवृत्त और भगवान साईं बाबा के अनन्य भक्त हैं, ने प्रेरणादायक विचारों से सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने बताया कि जीवन में कठिनाइयों को अवसर में बदलना ही सच्चा जीवन जीने की कला है।

  • **सृजनात्मक गतिविधियां और अनुभव साझा**  

महेंद्र बिशेन जी ने *”Heart Touching Moments of Life”* को एक खेल के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसमें उपस्थित सभी लोगों ने अपने जीवन के खास अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन सत्य साईं सेवा समिति मंडला के *जिला युवा प्रभारी (पुरुष) परमानंद पंचेश्वर* और *महिला प्रभारी श्रीमती शर्मिला साहू* के नेतृत्व में किया गया। सिवनी समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को प्रोजेक्टर के माध्यम से सचित्र वीडियो प्रदर्शित कर विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। 

**समारोह का विशेष योगदान**  

इस युवा सम्मेलन का मंच संचालन समिति के युवा प्रभारी श्री *नीरज कांड्रा* ने कुशलता से किया। कार्यक्रम के समापन पर संगठन के *जिला अध्यक्ष श्री मनीष वासल* ने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वामी को नमन किया। उन्होंने सभी आगंतुक अतिथियों, भक्तों और बम्हनी बंजर समिति के विशेष योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। 

**महामंगल आरती और प्रसाद वितरण**

कार्यक्रम का समापन *महामंगल आरती* और *महाप्रसाद* वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन भक्तों के लिए प्रेरणा और साईं बाबा के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बन गया।

🙏**जय साईं राम** 🙏

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!