खुरई। मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सोमवार को खुरई प्रवास के दौरान देर रात पहुंचे पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे अन्नू भैया के निवास रामबाग पर जहां श्री चौबे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही मंत्री सिंह का उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे, आतिशबाजी व फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने गोविंद सिंह राजपूत जिंदाबाद -अन्नू भैया जिंदाबाद के नारे लगाए। श्री राजपूत पूर्व विधायक निवास पर करीब 30 मिनट रुकें और कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। इस अवसर पर पूर्व नपा अध्यक्ष अमित चौबे (दादा भैया) व युवा नेता यशोवर्धन चौबे (कपि भैया) ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। जिसके बाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, श्री चौबे के साथ छतपुरिया मैरिज गार्डन में भाजपा नेता सुधीर गुरहा के भतीजे के विवाह समारोह में पहुंच कर शामिल हुए ओर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान कृष्ण गोपाल कुर्मी, महेन्द्र ठाकुर, ब्रिजेन्द्र उपाध्याय, एंड.देवेन्द विश्वकर्मा, इरफान गुड्डू भाईजान, ब्रजेश यादव, धर्मेन्द्र राय, अन्नू भट्ट, मधुर जोशी, बलवीर गौर, सुनील चक्रवर्ती, कपिल जैन, मनु जैन, गंधर्व सिंह, सोनू अहिरवार, पोरन अहिरवार, रमन शुक्ला, महेश प्रजापति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2,517