बागवाँ पैक्स को माॅडल पैक्स बनाने को लेकर पूर्व प्रमुख के पुत्र मुकेश सिंह ने किया अध्यक्ष पद से नामांकन
गडहनी। बागवां पैक्स को माॅडल पैक्स बनाने को लेकर पूर्व प्रमुख गडहनी बागवाॅ निवासी ललन सिंह के पुत्र युवा नेता मुकेश कुमार सिंह उर्फ चिक्कु सिंह ने अपने भारी भरकम समर्थको के साथ सोमवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया।पर्चा दाखिल करने के पश्चात उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि किसानो को समय पर बीज खाद एवं पैक्स से जुडी सरकार की योजनाओं को उपलब्ध कराना ही एकमात्र लक्ष्य है।किसानो का धान गेंहूँ आदि फसल की खरीद सरकारी दर पर करते हुए उन्हे अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा मुख्य एजेंडा है।
उन्होंने कहा कि किसानो को सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर ही हमने नामांकन कराने का फैसला लिया।इस दौरान मुकेश के समर्थको के बीच उत्साह का माहौल बना रहा।समर्थको मे पूर्व प्रमुख ललन सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि संजीत चन्द्रवंशी, मन्टु पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह सरदार, प्रदीप सिंह, दिनेश्वर सिंह, शिवाधार सिंह, श्याम बिहारी पाण्डेय, सगुना पाण्डेय, वृज मोहन पाण्डेय, ललन पाण्डेय, जोगिन्दर पासवान, अनिल सिंह, प्रदुम्न सिंह सहित सैकडो शामिल रहे।