A2Z सभी खबर सभी जिले की

जनपद के ग्राम करही में आयोजित दो दिवसीय अमृत महोत्सव का हुआ समापन

जनपद के ग्राम करही में आयोजित दो दिवसीय अमृत महोत्सव का हुआ समापन

जनपद के ग्राम करही में आयोजित दो दिवसीय अमृत महोत्सव का हुआ समापन

हमीरपुर।जनपद के सरीला क्षेत्र के ग्राम करही में आजादी के अमृत दीप महोत्सव व स्वर्गीय ब्रम्हरानी तथा स्वगीय अर्जुन सिंह की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बुंदेली विधाओं को जीवंत रखने के लिए दो दिवसीय अमृत दीप महोत्सव आयोजन देर शाम मंगलवार के रोज सम्पन्न हुआ।महोत्सव में बीती रात्रि बुन्देलखण्ड के बच्चों की प्रतिभाओं की निखारने तथा बुंदेली विधाओं को जीवंत रखने के उद्देश्य से डांस प्रतियोगिता बाल कवि सम्मेलन,व बुन्देलखण्ड हास्य कला की प्रस्तुतियां विशाल मंच के माध्यम से की गई।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत,व आये अतिथि जिला पंचायत सदस्य मुस्करा करन सिंह राजपूत, मुस्करा ब्लाँक प्रमुख वीरनारायण दादी,जिला प0 स0 अनुज राजपूत,ब्लाक प्रमुख राठ प्रतिनिधि अमरचंद्र, व अन्य जनप्रतिधियों द्वारा फीता काट व दीप प्रज्जलित कर किया गया।तदुपरांत बाल कला प्रतियोगिता में सर्व प्रथम आगरा से आये जजसेस्ट देव राजपूत के साथ आये छात्राओं द्वारा गणपति पूजन धर्मिक गीत से प्रारंभ किया गया।इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा लोगो का मन मोह लिया।कार्यक्रम के समापन के उपरांत आगरा से आये जजस्टिट देव राजपूत ने अपना फैसला सुनाया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत ने बच्चों को सील्ड व पुरुष्कार दे पुरष्कृत किया।

 

नोट फोटो न 0 1 दीप प्रज्ज्वलित करते अतिथि

 

 

आयोजित महोत्सव में बच्चों को हुनर को निखारा

 

 

इनसेट-बुन्देलखण्ड देश मे अति पिछड़ा माना जाता है पर यहाँ पर प्रतिभाओं की कमी नही है कमी है तो सिर्फ इनको निखारने की बीती रात्रि कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब बुन्देलखण्ड के जनपद हमीरपुर स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती सन्तराम राजपूत के ग्राम करही में देखने को मिला जब अध्क्षके द्वारा बुन्देलखण्ड की विधाओं और बच्चों के हुनर को निखारने के उद्देश्य से दो दिवसीय अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे सोमवार के रोज रात्रि में हुए एक दिवसीय डांस प्रतियोगिता में बुन्देलखण्ड के विभिन्न जनपदों से आये बाल कलाकारों ने अपने हुनरो को दिखा कर लोगो का मन मोह लिया।इस प्रतियोगिता में बुन्देलखण्ड से आये बाल कवि वेद वस्तू ने अपनी कविताओं के हुनर से सचाई की छुपी हुई किरण को दिखा कर लोगो को हसने व तालिया बजाने के लिए दर्शकों को मजबूर कर दिया।वही झांसी से आये हास्य कलाकार वासमी टिल्लू राजा झांसी ने लोगो को हसा कर उनके पेट फुला दिए ,तो वही जनपद स्थानीय व बुन्देलखण्ड के अदर जनपदों से डांस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये छात्राएं व छात्र सार्थक बचपन ग्रुफ राठ,तथा कसिस राजपूत, अंशिका,सौम्या चक्रवर्ती,बाल यूटूबर रक्षाराजपूत,नम्रता ,आशी,गीता,हिमान्या,बालिका सिम्स,प्रिंशी यादव सहित दर्जनों बच्चों ने डांस प्रतियोगिता के माध्यम से अपने हुनर दिखाए जो दर्शकों को खूब भाया।

 

नोट फोटो न 0 2डांस प्रतियोगिता की तस्वीर

 

बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य का हुआ आयोजन

 

इनसेट-महोत्सव में बुन्देखण्ड की विधाओं को सजोये रखने के लिए मंगलवारवार के रोज दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया।जिसमें बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध कलाकारों ने बुंदेलखंडी दिवारी नृत्य किया तथा लाठी चलाने की कला का प्रदर्शन किया जिसे देख बुन्देलखण्ड की वीरता औऱ पोरस की याद दिला गया।यह दिवारी नृत्य बुन्देलखण्ड का सर्वश्रेष्ठ व प्रसिद्ध नृत्य है जो यहाँ की वीरता का बखान करता है।हालांकि महोत्सव में हुए इस कार्यक्रम को सभी दर्शकों ने सराहा।तदुपरांत महोत्सव का समापन हुआ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!