A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 79 वीं महाआरती में भरत शर्मा शामिल हुए

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 79वीं महाआरती में पंडित भरत शर्मा हुए शामिल

हिंदू संस्कृति एवं परंपरा के संवर्धन एवं संरक्षण में महाआरती की महती योगदान… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती समाचार-नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के 79 वीं महाआरती में शामिल पंडित भरत शर्मा के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
पंडित भरत शर्मा ने कहा कि महाआरती में शामिल होकर गौरवान्वित हूं तथा श्री सिद्ध हनुमान परिवार के प्रति साधुवाद व्यक्त करता हूं ।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि हिंदू संस्कृति एवं परंपरा के संवर्धन एवं संरक्षण में महाआरती की महती योगदान है जिसके लिए हनुमान परिवार प्रयास अनुकरणीय है
आज सभी ने मंगलवार की 79 वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया।
साथ ही आज हनुमान जी का श्रृंगार एक भक्त तथा भोग प्रसाद यातायात थाना के साथ अमित तंबोली व समीर मौर्य जबलपुर के द्वारा जन्म दिवस चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन, सीमा नामदेव हितेश नामदेव, परमेश्वरी स्कूल परिवार सक्ती व सुंदर काण्ड पाठ शारदा नामदेव हितेश नेताम, श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल , गीतेश पांडे, प्रथम शर्मा, निशांत बनाफर, शारदा नामदेव की ओर से कराया गया। आज हनुमान परिवार की ओर से समीर मौर्य जबलपुर को जन्मदिवस की बधाई देते हुए सौभाग्य माला पहनाया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!