A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

कुंदरकी वालों ने रचा इतिहास, प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान

कुंदरकी वालों ने रचा इतिहास, प्रदेश में सबसे ज्यादा मतदान

शाबास कुंदरकी वालो, आपने इतिहास रच दिया। वोट कीचोट से प्रदेश की सभी नौ सीटों में होने वाले उप चुनाव मेंअव्वल रहे। कुंदरकी में शाम पांच बजे तक 57.18 फीसदीमतदान हुआ। इसके बाद मीरापुर का नंबर है वहां 57.1फीसदी मतदान किया गया। हालांकि 2022 के मतदानप्रतिशत से यह काफी कम रहा। तब 71 फीसदी से ज्यादावोट डाले गए थे। कुंदरकी में मतदान सुबह के समय काफीतेजी से बढ़ा इसके बाद एक बजे से कुछ कम हुआ। इसकेबाद भी प्रदेश में कुंदरकी के मतदाताओं ने सबसे ज्यादावोटिंग का प्रतिशत पहुंचा दिया। कुंदरकी के मतदाताओं नेजागरूक नागरिकों की तरह मतदान करके दिखाया कि वहमतदान में किसी से पीछे नहीं हैं। कुल 384673 मतदाताओोंवाले इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 219956 मतदाताओं नेअपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह कुल मतों का 57.18फीसदी रहा। कुंदरकी के मतदाताओं ने एक तय ट्रेंड में शुरूके छह घंटों में मतदान किया। इसके बाद कुछ सुस्ती आई परमतदान में वह प्रदेश में अआगे निकल गए। इस दौरान पुलिस सेझड़प और हल्के फुल्के हंगामे की स्थिति भी बनी पर मतदाताइसके कहीं दूर अपना मतदान करते रहे। कुंदरकी में कुल436 बू्थों पर मतदान किया गया। आदर्श बूथ भी बनाए गएजिनको मतदाताओं ने आकर्षित किया। अगर देखा जाए तोआम चुनाव की तुलना में उप चुनाव में मतदान कम होता है।वैसा यहां भी हुआ पर ओवर ऑल प्रदेश के उप चुनाव मेंमुरादाबाद जिले का कुंदरकी क्षेत्र के मतदाताओं ने बाजी मारली। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टरभोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!