स्लग- शस्त्र बनाने बालों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल, एक गिरफ्त- शस्त्र बनाने बालों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। जिसमे दो घायल हो गए तथा एक को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस को बड़ी मात्रा में बने तमंचा, उपकरण बरामद हुए है,पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार को अस्पताल भेज दिया है।
वीओ– फ़िरोज़ाबाद जिले की थाना शिकोहाबाद पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पर मुखबिर की सूचना पर दबिश दी तो पुलिस को देख अवैध हथियार बनाने बाले आरोपी भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो आरोपियों ने फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली दो लोगों के पैर में लग गई।पुलिस ने दोनों घायलों को दबोच लिया। जबकि पुलिस ने एक आरोपी को मकान के कमरे से गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले को लेकर सीओ सिरसागंज विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पुरातन स्कूल के पास एक मकान में अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चल रही है । जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई तो आरोपी पूरन पुत्र नाथूराम निवासी चंदननगर थाना ट्रांस यमुना आगरा, राजू पुत्र जगदीश निवासी बछगांव थाना नारखी तथा मकान मालिक राजेश उर्फ छोटू पुत्र सुखबीर सिंह निवासी रहचटी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पांच बने हुए तमंचे जिनमें तीन 315 बोर तथा दो 12 बोर एवं चार अधबने तमंचे एवं तमंचा बनाने के उपकरण बरामद हुए। सीओ ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी राजेश उर्फ छोटू तथा राजू के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पुराण पुलिस की गिरफ्त में है।
पीएम मोदी को गुयाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’; राष्ट्रपति अली ने किया सम्मानित
21/11/2024
: हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदे… इस एग्जिट पोल के बाद लड्डू ऑर्डर करने की जहमत कौन उठाएगा
21/11/2024
गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप, भारतीय सरकारी अधिकारियों को 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का मामला
21/11/2024
यूपी के आयुष, खाद्य सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने प्रदेश के आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथ चिकित्सालयों में मरीजों को दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का विभागीय अफसरों को निर्देश दिया है.
21/11/2024
भारतीय रिज़र्व बैंक की चेतावनी
21/11/2024
साइबर सेल ने संदिग्ध कॉल्स से निपटने के लिए सावधानी की चेतावनी दी
21/11/2024
सोने की हॉलमार्किंग अब अनिवार्य
21/11/2024
आजीविका मिशन तथा मध्यांचल बैंक के मध्य समन्वय बैठक आयोजित
21/11/2024
राजस्व महा अभियान 3,0 किस शहर में पटवारीयो द्वारा आयोजित शिविरो किया जा रहा है B1 का वचन
21/11/2024
आयुष्मान योजना से बिरहोर आदिवासी युवक को मिला नया जीवन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!