नामांकन के दूसरे दिन कुल 121 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए भरे नामजदगी के पर्चे
आरा/उदवंतनगर। पैक्स चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन कुल 121 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे भरे।पूरा दिन प्रखंड परिसर प्रत्याशियों एवं समर्थकों से भरा रहा। रूक रूक कर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा लगाए गए जिंदाबाद के नारे सुनाई देते रहे। नामांकन के पहले दिन एड़ौरा पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष परमानंद सिंह ने नामजदगी के पर्चे भरे। पूर्व उपप्रमुख कमलेश सिंह ढोल नगाड़े के साथ नामांकन करने पहुंचे।नामांकन करने वाले मुख्य प्रत्याशियों में उदवंंतनगर पैक्स के निवर्तमान अध्यक्ष राजू कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष कृष्णा सिंह, मियां सिंह, एड़ौरा पैक्स से अजित कुमार सिंह उर्फ माला सिंह, कसाप से पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्लोक विक्रम सिंह, एकौना पंचायत से मणी राज सिंह शामिल थे।प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन कुल 121 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चा भरे जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद के लिए कुछ 24 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। वहीं प्रबंध कारिणी समिति सदस्य पद के लिए 97 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 20 पुरुष तथा चार महिला उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल नहीं किये। असनी से सबिता सिंह, सोनपुरा से निक्की राज, मसाढ़ से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सहित चार महिला प्रत्याशी चुनावी रण में कूदी वहीं।वहीं प्रबंधकारिणी समिति के लिए अनु जाति जनजाति वर्ग से 13 पुरुष व 4 महिला,अति पिछड़ा वर्ग से 11 पुरुष व सात महिला,पिछड़ा वर्ग से 9 पुरुष व 9 महिला तथा सामान्य कोटी से 27 पुरुष व 17 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन किया। मंगलवार तक 310 लोगों का एनआर रसीद कटाया। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को अधिक लोगों ने नामांकन किया है। नामांकन के दूसरे दिन पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त दिखी। जुलूस व बाजा गाजा को प्रखंड गेट के समीप ही रोक दिया गया। आज प्रत्याशियों को लंबी कतार में खड़े रहना पड़ा।