सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकिय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में साइकिल वितरण का कार्यक्रम लक्ष्मीनारायण डाड के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद सोडानी द्वारा की गई।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संजय राठी, विवेक निमावत, प्रधानाचार्य आशा लड्ढा उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत किया गया। राज्य सरकार की योजना के तहत समारोह में कक्षा 9-वी की 522 छात्राओं को अतिथियों द्वारा साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्राओं ने खुशी मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोविंद सोडाणी का उद्बोधन रहा, सभी बालिकाओं को प्रतिदिन अपने माता-पिता एवं धरती मां को प्रणाम करने का संकल्प दिलाया।
इस दौरान व्याख्याता निधि यादव,सांवल कुमार ओझा,कमलेश तेली, राजश्री शर्मा, सरोज पारीक, सरोज शर्मा, प्रवीण बहेड़िया सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे!
2,511 Less than a minute