A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

मुरुम का अवैध उत्तखनन नींद में हैं विभाग मौके पर पहुंची विधायक मरकाम

धर्मेन्द्र यादव धमतरी@ भारतमाला सड़क निर्माण में हजारों ट्रीप अवैध मुरूम खनन कर डालने का मामला सामने आया है नगरी ब्लॉक के पालवाड़ी सोनझरी के पास कंपनी के द्वारा अवैध मुरूम खनन जारी है मुरुम खनन के लिए अधिकारिक परमिशन नहीं लिया गया है ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक अंबिका मरकाम मौके पर पहुंच मामले का जायजा लिया जहां पर यह बात सामने आया कि इस अवैध मुरूम खनन की जानकारी विभाग को भी नहीं है अरबों रुपए की लागत से बनने वाले भारतमाला सड़क निर्माण में हो रहे अवैध कार्य पर विभागीय जांच की बात विधायक अंबिका मरकाम द्वारा कही गई हैं आपको बता दें कि अवैध मुरूम खनन के इतने बड़े मामले में विभाग की घोर निद्रा कुछ और ही इशारा कर रहा है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!