उत्तर प्रदेशशामली

शामली में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बताया जाता है कि बुधवार देर रात्रि वह खाना खाकर जब घर के बाहर टहल रहा था तो इसी दौरान अज्ञात ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर वसीम कुरैशी को बुरी तरह से कुचल दिया।

शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला काजीवाडा निवासी एक युवक की जनपद बागपत के दाह दोघट में ट्रक द्वारा कुचले जाने से दर्दनांक मौत हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे युवक के शव को देख परिजनों में कोहरा मच गया। मृतक अपने पीछे चार बच्चे छोड गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला काजीवाडा निवासी वसीम कुरैशी पुत्र अनीस कुरैशी जनपद बागपत क्षेत्र के दाह दोघट स्थित अपनी ससुराल में रहकर कबाडी का कार्य करता था। बताया जाता है कि बुधवार देर रात्रि वह खाना खाकर जब घर के बाहर टहल रहा था तो इसी दौरान अज्ञात ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर वसीम कुरैशी को बुरी तरह से कुचल दिया।

जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई। गुरूवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद वसीम के के शव को उसके पैतृक आवास काजीवाडा लगाया गया, जहां शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे चार बच्चे छोड गया है।वार्ड सभासद प्रतिनिधि सलमान अहमद ने बताया कि मृतक की माली हालत खराब होने के कारण वह बाहर रहकर कबाडी का कार्य कर रहा था। उन्होने सरकार से आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!