उत्तर प्रदेशजालौन

जालौन: पंडित राधारमण शांडिल्य की चतुर्थ पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

कवि सम्मेलन का आयोजन जालौन के कस्बा कोटरा के विविधता पार्क में हुआ।

 

जालौन: पंडित राधारमण शांडिल्य की चतुर्थ पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

कवि सम्मेलन का आयोजन जालौन के कस्बा कोटरा के विविधता पार्क में हुआ

रिपोर्ट- इमरान अली
जिला- जालौन, यूपी

(कोटरा) जालौन के कस्बा कोटरा मैं पंडित राधा रमण शांडिल्य की चतुर्थ श्रद्धांजलि पुण्यतिथि पर कस्बा के जैव विविधता पार्क में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया एवं मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन ने कहा कि पंडित राधारमण शांडिल्य दैनिक विश्वमित्र के प्रमुख संपादक के साथ विद्वान पुरुष थे। हरगोविंद कुशवाहा राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राधा रमण शांडिल्य बुंदेलखंड के मुख्य धरोहर रहे हैं उन्होंने हमेशा सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो में सहभागिता करते रहते थे। कवि सम्मेलन में कवि पुष्पेंद्र पुष्प ने 22 जनवरी को अयोध्या में विराजे राम लला पर कविता पढ़ते हुए अवध में राम आए हैं मेरे सरकार आए हैं गीत पढ़कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कवित्री रितु चतुर्वेदी ने प्रेम श्रृंगार की कविता पढ़ते हुए राधा संग मोहन की कविता पढ़कर उपस्थित लोगों की खूब बाय-वाही लूटी कवि राकेश पटेरिया ने नेताओं पर व्यंग्य करते हुए अपनी कविता में यदि देश के नेता आपस में ना लड़े होते तो हम सभी के आगे खड़े होते गीत पढ़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। कभी विवेक मिश्रा राहुल मिश्रा ने अपनी कविता पढ़कर लोगों को खूब हंसाया। इस अवसर पर कस्बा के मेधावी छात्र-छात्राओं ऋषि अग्रवाल, शिवम पाल, संध्या परिहार राधारमण संस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 11 सो रुपए की धनराशि प्रदान की गई। इस मौके पर विनय शांडिल्य, आलोक शांडिल्य, यज्ञ दत्त त्रिपाठी झांसी, अनिल श्रीवास्तव, कोटरा नगर पंचायत अध्यक्ष शियाशरण व्यास, पूर्व अध्यक्ष आसाराम अग्रवाल ,रामकुमार अग्रवाल, विनोद चतुर्वेदी एवं कस्बे के सैकड़ो प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कवि सम्मेलन का संचालन मोहित तिवारी, रामराज तिवारी द्वारा किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!