माउंट लिट्रा जी विद्यालय, बामपाली आरा के परिसर में किड्जी और माउंट लिट्रा जी स्कूल प्राइमरी के 16 वें वार्षिकोत्सव का आयोजित
आरा। माउंट लिट्रा जी विद्यालय, बामपाली आरा के परिसर में किड्जी और माउंट लिट्रा जी स्कूल प्राइमरी के 16 वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस बार का ये वार्षिकोत्सव ‘जीवन की झलकियां’ के तर्ज़ से संबंधित था। मुख्य अतिथि सांसद सुदामा प्रसाद, न्यायाधीश अमृता नुपूर, विद्यालय निदेशक श्रेयांश जैन, उपाध्यक्षा सुचिता जैन, प्राचार्या डॉ सहाया मेरी, जी लर्न के अधिकारी अंशु सिन्हा क्षेत्र प्रबंधक और दीपक कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक किड्जी, प्रधानाध्यापक रत्नेश चौबे, प्रधानाध्यापिका सोनी चौधरी, वरिष्ठ समन्वयक विजय कुमार, तीनों शाखाओं की प्रधानाध्यापिकाएं मौली, प्रीति, मिकी और मनीष कुमार सब जज, गोपालगंज द्वारा विद्यालय के संस्थापक स्व. ज्ञान चंद जैन और शशिलता जैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इसी के साथ विद्यालय के निदेशक श्रेयांश जैन ने सभी अतिथियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह भेंट देते हुए उनका आभार प्रकट किया।सांसद सुदामा प्रसाद द्वारा विद्यालय में लंबे समय से कार्यरत तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षिकाओं तथा गैर शिक्षण कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।वहीं बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया।इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें- मुन्ने छात्र – छात्राओं द्वारा नृत्य – संगीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई। रंग – बिरंगे पोशाकों में छोटे छोटे बच्चे बड़े ही प्यारे लग रहे थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हर माता-पिता का ये सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक आदर्श नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि वे जनता से जुड़ी हर बात को लोकसभा में उठाएंगे चाहे वो शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी हो, रेल सेवा, खेती से जुड़ी हो या चाहे फिर वो किसी और समस्या से जुड़ी हो।वहीं प्राचार्या प्रीति सिंह अहिरपुरवा ने विद्यालय का वार्षिक ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों का अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावकगण और बच्चे भी मुख्य रूप से मौजूद थे।कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों ने गणेश वंदना पर आधारित अपने नृत्य से माहौल को भक्तिमय कर सभी का दिल जीत लिया।
विद्यालय की तरफ़ से पढ़ाई, खेल- कूद तथा दूसरे क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय की छात्रा दृष्टि सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।मंच का कुशल संचालन विद्यार्थी दृष्टि, आरव जैन, अक्षत सिंह, श्रुत आर्या और शिक्षिका बरना चौधरी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।