बबीना (झांसी)
बड़ी मात्रा मैं गौ वंश की खाल मिलने पर पहुंचे गौरक्षक बजरंगदल, विश्व हिन्दू परिषद व झांसी पुलिस के आलाधिकारी
बबीना सुकुबा ढूकुबां के जंगलों में गौवंश की खाल मिलने पर दौड़ा प्रशासन का अमला गौ सेवक उमेश पाल एवं मनोज यादव द्वारा गो रक्षा हिन्दू दल के जिलाअध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को सूचना दी गई कि सुकुबा रोड से करीब तीन किलो मीटर दूर घने जंगल में अलग अलग जगह पर लगभग पचास नग गौ बंश की खाल पड़ी है, इसकी सूचना देवेंद्र तिवारी द्वारा गौ सेवक कार्यकर्ताओं, राष्ट्रीय गौ रक्षा बाहिनी गौ सेवक संघ के उपाध्यक्ष प्रिन्स जैन एवं थानाध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी को दी सूचना पर मौके पर
पुलिस पहुंची एवं प्रिन्स जैन, देवेंद्र तिवारी भी गौ रक्षा हिन्दू दल के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सुशील कुमार द्विवेदी ने तत्काल सूचना आला अधिकारियों को दी ! एस पी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, नायब तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, बीडीओ राम अवतार भी मौके पर पहुंचे! अलग अलग जगह पर करीब पचास गौ बंश लगभग की खाल पड़ी मिले जो कई दिनों पुरानी प्रतीत हो रही थी, पशु चिकित्सक दिनेश राजपूत ने मौके पर उनका सेंपल एकत्रित किया, फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंची, इधर उधर पड़ी