छत्तीसगढ़बलौदा बाजार

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले भारी वाहनों की चेकिंग का चलाया गया अभियान

बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओ मेें कमी लाने के उद्देश्य से तथा विशेषकर ग्राम रिसदा में घटित सड़क दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए शराबी वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व उप पुलिस अधीक्षक यातायातअमृत कुजूर के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 01.02.2024 को यातायात प्रभारी निरीक्षक नरेश कांगे व स्टाफ द्वारा, सकरी बायपास में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 500 से अधिक भारी ट्रक चालको का चेकिंग कर शराब परीक्षण किया गया। इस दौरान चेकिंग में भारी वाहन ट्रक चलाते हुए 02 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चालन करते हुए पाए गए। प्रकरण में विधिवत कार्यवाही
कर दोनों ट्रकों को जप्त करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जहाॅ माननीय न्यायालय माननीय द्वारा दोनों ट्रैकों को 10,000-10,000 कुल ₹20,000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। साथ ही शराबी चालको का ड्राईविंग लायसेंस निलंबन करने की कार्यवाही पूर्ण कर परिवहन विभाग को भी पत्राचार किया जा रहा है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!