fbpx
A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

Lakhimpur Kheri News: गुस्साए ग्रामीण बोले- टेंगनहा से नहीं गुजरने देंगे ओवरलोड ट्रक

Lakhimpur Kheri News: गुस्साए ग्रामीण बोले- टेंगनहा से नहीं गुजरने देंगे ओवरलोड ट्रक

Angry villagers said - overloaded trucks will not be allowed to pass through Tenganha
टेगनहा गांव में ग्रामीणों से बात करते विधायक विनोद शंकर अवस्थी-संवाद

बंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी जिला प्रमुख की खास रिपोर्ट राहुल मिश्रा जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र.

धौरहरा। टंेगनहा गांव में तीन बच्चों की मौत के बाद गांव के लोगों में आक्रोश कम नहीं हो रहा है। ग्रामीण गांव से ओवरलोड गन्ना वाहन न निकलने देने पर अड़े है। विधायक, पुलिस, पीडब्ल्यूडी अभियंता व चीनी मिल के अधिकारी गांव में ग्रामीणों से बात करने पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अपने बात पर अड़े रहे।

धौरहरा के टेंगनहा गांव में सोमवार शाम ओवरलोड गन्ना भरा ट्रक सड़क किनारे खेल रहे तीन बच्चों पर पलट गया था। इससे बच्चों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने गांव से गन्ना भरे ट्रक न निकलने देने की मांग प्रशासन से की थी। इसके चलते देवीपुरवा गन्ना सेंटर पर तौल बंद कर दी गई थी।

शुक्रवार को टेंगनहा गांव पहुंचे विधायक विनोद शंकर अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने चीनी मिल के अधिकारियों- किसानों और विरोध कर रहे टेंगनहा गांव के ग्रामीणों से समाधान के लिए बात की। ग्रामीणों ने टेंगनहा गांव से ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक न निकालने पर अड़े रहे।

ग्रामीणों की मांग है कि गन्ना सेंटर देवीपुरवा गांव से सिसैया मार्ग पर स्थानांतरित किया जाए। विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने ओवरलोड ट्रक किसी भी कीमत पर न निकलने देने पर सभी ने सहमति जताई। इस मौके पर प्रधान हुसैन खां, प्रधान सिसैया भग्गू खां हाफिज निजामुद्दीन सहित चीनी मिल, पीडब्ल्यूडी अभियंता केके झा मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!