
श्रवण साहू, कुरूद। कुरूद थाना क्षेत्र में 25,000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को कुरूद पुलिस द्वारा सतत प्रयासों के फलस्वरूप मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस से मिलीं जानकारी अनुसार ग्राम राखी निवासी रामेश्वर सतनामी16 जून को अपने पुत्र कोमेश दास के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा, कुरूद शाखा से ₹25,000 रुपये की नकद राशि निकालकर अपनी पैंट की जेब में रखकर पैदल सेलून की ओर जा रहा था। लगभग दोपहर 3:00 बजे के आसपास वह वृंदावन तालाब के पास, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में पेशाब करने रुका, तभी तीन युवक यज्ञ उर्फ जीवा दीवान, बंठा और धर्मेन्द्र वहां पहुंचे और प्रार्थी को जबरन पकड़कर उसकी जेब से नकदी रकम लूट ली। विरोध करने पर आरोपियों ने पत्थर उठाकर मारपीट की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।प्रार्थी की सूचना पर थाना कुरूद में तत्काल अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 309(4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुरूद थाना पुलिस द्वारा तत्काल अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की गई। सतत सुरागरसी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मुख्य आरोपी यज्ञ कुमार दीवान उर्फ जीवा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध में संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि उसे लूट के बंटवारे में 8,000 प्राप्त हुए थे। आरोपी की निशानदेही पर उक्त राशि गवाहों के समक्ष विधिवत रूप से जप्त की गई।आज दिनांक 17 जून 2025 को आरोपी यज्ञ कुमार दीवान उर्फ जीवा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।