A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedमध्यप्रदेशसिंगरौली
Trending

Singrauli News: यात्री बस की चपेट में बाइक आने से दो युवकों की मौत

सोमवार को बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलदह गड़रिया के समीप यात्री बस की चपेट में बाइक आने पर उसपर सवार दो युवको संबंधी जिजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आवागमन बाधित कर दिया। पुलिस प्रशासन के समझााइस के बाद मामला शांत होने के आवागमन बहाल हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में करीब 12 बजे शिव रतन सिंह गोड़ पिता खुल्लू सिंह 21 वर्ष निवासी फुलवारी थाना बरगवां एवं कुवर सिंह गोड़ पिता लाल शाह सिंह गोड़ 30 वर्ष निवासी दुधमनियां थाना बरगवां बाईक से बरगंवा से वैढ़न की ओर जा रहे थे। रास्ते में  ग्राम गड़रिया के पास सामने आ रही यात्री बस की चपेट में आ गये जिससे दोनो के गंभीर चोटे आने से मौके पर ही मौत हो गई।

 घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा जाम लगा दिया गया। जिससे दोनो ओर वाहनो की लंबी कतारे लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीओपी के.के पाण्डेय, तहसीलदार नागेश पनिका, एसआई रामजी त्रिपाठी, गोरबी चौकी प्रभारी भुपेन्द्र पाठक, एएसआई विशेश्वर साकेत मौके पर पहुंचकर लोगो को समझाइस देकर संबल योजना के तहत सहायता राशि दिलाने के आश्वासन पर मामला को शांत कराया, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस को थाने में जप्त करने के साथ शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर शव का जिला चिकित्सालय वैढ़न पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!