![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
कटनी में रजिस्ट्री कार्यालय तहसील कार्यालय एवं लोक सेवा कार्यालय के आसपास कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप जमीन में अस्थाई कब्जा कर लिया गया था। आज नगर निगम की टीम एवं किसी भी अपनी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की टीम के साथ यह अतिक्रमण हटाने पहुंची। जहां पर लोगों ने विरोध करते हुए जमकर पथराव कर दिया जिसमें जेसीबी मशीन के कांच टूट गए एवं ड्राइवर सहित अन्य लोगों को भी चोटे आई है। पथराव होता देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को वहां से खड़े रहने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी लोग नहीं माने और पथराव लगातार करते रहे।। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल्ब प्रयोग करते हुए लोगों को वहां से खदेड़ा जिसमें पता चला है कुछ लोगों को भी चोटें आई है।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे
संपर्क सूत्र,8103306266