
सीधी । शशवथंजिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने हेतु भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता परीक्षा आयोजित की गई जिसमें नवसाक्षरों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
कलेक्टर एवं सी.ई.ओ. जिला पंचायत के मार्गदर्शन में राज्य शिक्षा केन्द्र के दिशा निर्देश अनुसार उक्त परीक्षा जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित की गई। उक्त परीक्षा में दूर दराज एवं वनांचल क्षेत्रों से भी लोगो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिला जेल सीधी में भी उक्त परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 27 बंदी शामिल हुए।
परीक्षा के लिीए जिले में समस्त शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया था, जिसमें प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के शिक्षको, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं अक्षर साथियों आदि के सहयोग से पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य सम्पादित किया गया।
मूल्यांकन परीक्षा हेतु समस्त शासकीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था तथा शाला प्रभारी उक्त परीक्षा हेतु केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। परीक्षा प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक संचालित की गई तथा परीक्षा की अवधि 03 घंटें की थी जिसमें नवसाक्षर अपनी सुविधानुसार परीक्षा में सम्मिलित हुए। मूल्यांकन कार्य प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के शिक्षको, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा कार्यकर्ताओं एवं अक्षर साथियों आदि के सहयोग से पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन का कार्य सम्पादित किया गया। जिन नव साक्षरों ने पढना, लिखना एवं बुनियादी संख्यात्मकता में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त किया उन्हे ’’नीड टू इम्प्रूवमेंट’’ के अंतर्गत लिया गया है तथा उन्हे आगामी परीक्षाओं में पुनः शामिल किया जायेगा।
नव साक्षर जो किसी कारणवश अपनी बाल्यावस्था में औपचारिक शिक्षा प्राप्त नही कर सके थे वे उम्र के इस पड़ाव पर परीक्षा देने में काफी उत्साहित दिखे और यह माना कि किन्ही परिस्थितियों की वजह से वे पहले नही पढ़ सके थे, लेकिन अपने बच्चो के साथ कदापि ऐसा नही होने देगे, उन्हे नियमित रूप से विद्यालय भेजेगे तथा पढ़ाएंगे।
साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में डाइट प्राचार्य, डाइट के व्याख्याता एवं सभी विकासखण्डों के प्रभारी, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखण्डों के बी.आर.सी., बी.ए.सी., सह समन्वययक साक्षरता एवं जन शिक्षकों ने विभिन्न केन्द्रों में संचालित परीक्षाओं का निरीक्षण किया।
—————–
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई
सीधी । जिले के दो परीक्षा केंद्र में 16 फरवरी को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित हुई। शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में यह परीक्षा आयोजित हुई। कन्या महाविद्यालय सीधी में प्रथम पाली में कुल दर्ज 473 में 389 उपस्थित और 84 अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में दर्ज 500 में 428 परीक्षार्थी उपस्थित रहे 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में दर्ज 473 में 389 उपस्थित और 84 अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में दर्ज 500 में उपस्थित 422 और 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री नीलेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा दोनो परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सम्पन्न हुई।
——————————–
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.