A2Z सभी खबर सभी जिले की

केकराव वॉलीबॉल टूर्नामेंट में केकराव रही विजेता

केकराव वॉलीबॉल टूर्नामेंट में केकराव रही विजेत

चितरंगी । विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र ओडनी के केकराव में बॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला में तियरा और केकराव के बीच खेला गया जिसमें केकराव टीम विजई रही ,वही पर विजेता टीम को दस हजार नगद राशि के साथ ट्रॉफी और उपविजेता के रूप में तियरा टीम रही जिसे पांच हजार का नगद राशि के साथ ट्रॉफी सहित खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में जनपद पंचायत चितरंगी के उपाध्यक्ष कौशल प्रताप सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवपुरवा सरपंच लालता प्रसाद बैंस, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्त घोघरा देवी प्रसाद बैंस,सीताराम बैंस,राजीव लोचन सिंह,अर्जुन तिवारी,लगनधारी बैंस,रजनीश सिंह,गजाधर बैंस,दीपेंद्र सिंह,सहित अन्य अतिथि मंच पर आसीन रहे वही खेल के दौरान जनप्रतिनिधियों सहित हजारों की संख्या में बॉलीबॉल खेलप्रेमी दर्शक गण मौजूद रहे इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लालता प्रसाद बैंस ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बॉलीबॉल खेल धीरे धीरे लुप्त होता जा रहा था लेकिन केकराव में कराया गया जो कि सराहनीय रहा और आने वाले समय में आयोजन समिति हर वर्ष इस प्रकार का आयोजन करती रहे इस टूर्नामेंट में आयोजन समित के अध्यक्ष रामकिशोर बैंस,संयोजक लक्ष्मण सिंह,संचालक दिनेश बैंस,उपाध्यक्ष गिरीश कुमार,सरपंच अमरनाथ प्रजापति,सचिव धर्मजीत बैंस द्वारा आए हुए अतिथियों और खिलाड़ियों सहित दर्शकों का आभार किया और वादा की हम ऐसे आयोजन आप सभी के सहयोग से प्रत्येक वर्ष करके आप सभी को बॉलीबॉल का आनंद आयोजन समिति दिलाती रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!