A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

हरिनाम संकीर्तन को लेकर लोगों को किया जागरूक

हाथों में बैनर लेकर आते जाते लोगों को दी कार्यक्रम की जानकारी

माल निस्तारा में तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन 27 से

झारखंड / गोड्डा :

जिले के पथरगामा प्रखंड अंतर्गत रामपुर ग्राम पंचायत के माल निस्तारा में आगामी 27 फरवरी से 3 मार्च तक प्रत्येक वर्ष की भांति अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी संकीर्तन आयोजन समिति के अजीत कुमार यादव ने दी। जिसमें 27 फरवरी सुबह 08 बजे कलश यात्रा रामपुर से निकाल कर धमसांई के लिए प्रस्थान करेगा और वहां से जल भरकर पुनः रामपुर लौटकर संपूर्णता को प्राप्त हो जाएगा। 02 मार्च को रात्रि राम विवाह का कार्यक्रम भी आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा अपील किया गया है कि 27 फरवरी को निकलने वाली जलभारी कलश शोभा यात्रा में तमाम धर्म प्रेमी माता बहन शामिल होकर कलश शोभा यात्रा को भव्य बनाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!