वन विभाग की टीम ने 40 क्विंटल कोयला लदा ट्रैक्टर किया जप्त
झारखंड / गोड्डा : जिले में वन विभाग की टीम ने 40 क्विंटल कोयला लदा ट्रैक्टर को जप्त किया। यह कार्यवाही उस समय की गई है जब वन विभाग की टीम गश्ती कर रही थी। वहीं जंगल के रास्ते अवैध कोयला लोड कर ट्रैक्टर जा रहा है।
वन विभाग के रेंजर के साथ कर्मी और जब्त कोयला
इसी दौरान गस्ती दल की नजर ट्रैक्टर पर पड़ी तो वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल कर कार्यवाही करते हुए अवैध कोयले लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार के अनुसार रात में अंधेरे का फ़ायदा उठाकर ट्रैक्टर से अवैध कोयले की तस्करी की जा रही थी। इसी दौरान वन विभाग की गश्ती टीम के द्वारा कोयला से लदे ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक और तेजी से गाड़ी को भगाने लगा जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पीछा कर ट्रैक्टर की घेराबंदी कर अगिया मोड़ गोड्डा के नजदीक से गाड़ी को जप्त किया। कार्यवाही के दौरान वन विभाग टीम की गाड़ी को काफी सख्या में मोटरसाइकल सवार कुछ लोगों द्वारा पीछा भी किया गया। बाइक पर सवार लोगों की मंशा थी की कोयला लोड ट्रैक्टर को छुड़ा ले। लेकिन वन विभाग की टीम ने तत्परता को दिखाते हुए ट्रैक्टर पर लोड अवैध 40 क्विंटल कोयला को जप्त कर लिया। वन क्षेत्र पदाधिकारी ने बताया की यह कोयला ज्यादातर ईट भट्टे में उपयोग किया जाता है या फिर कच्चे बर्तन को पकाने के लिए कुम्हार इसका उपयोग करते हैं। यह कच्चा कोयला है टैक्टर सहित कोयले को जप्त कर वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।