A2Z सभी खबर सभी जिले कीकटनीमध्यप्रदेश

वंशकार परिवार की शादी ने फिर से पुरानी परंपरा को दोहराते हुए एक मिसाल कायम किया

डोली में बिठा कर किया बिदा

कटनी
जिले के विजयराघवगढ़ तहशील के एक बंशकार परिवार की शादी ने एक पुरानी परम्परा की याद दिलाई पूरी रिति रिवाज के अनुसार अपनी बेटी की विदाई की विजयराघवगढ़ वार्ड न 4 से विवाह सम्पन्न हुआ। करण ,बंशकार ने अपनी दो बेटियों का विवाह मधु काजल का विवाह एक नये अंदाज मे किया गया। आप लोगों ने एक से एक अमीरो का विवाह होते देखा होगा जहा लाईटो की चमक के निचे संस्कार और इतिहासीक पुराने पद्धति में दब कर दम तोड देती है किन्तु एक छोटे से गरीब ने अपने बिटिया की शादी अपनी औकात से बढ कर बडे ही धुमधाम से सम्पन्न कराई भारतीय संस्कृति का पूरा ध्यान दिया गया यहा तक की पूरानी रिति रिवाज के अनुसार फेरे पडे और विदाई हुई। भाई उमेश बंशकार आदी ने बहन की ढोली मे कंधा दिया ढोली घर से निकली और विजयराघवगढ़ रामहर्षण मंदिर तक लगभग एक किलोमीटर तक पैदल लाई गयी बेटि की विदाई मे सभी लोग सामिल होकर आसूओ का सैलाब बहा रहे थे। इस विवाह की अद्भुत इतिहास डोली को देख चकित रह गये। नगर मे इस विवाह की चर्चा चारो ओर है लोगो का मानना है की अमीरो की शादी को भी विभफ कर दिया एक छोटे से गरीब ने नगर के हर व्यक्ति को आमंत्रित कर सम्मानित किया कहा जाता है अमीरो के विवाह मे सम्मान नही भोजन नसीब होता है गरीब के यहा भोजन मिले न मिले स्वागत सत्कार के साथ सम्मान मिलता है। इस लिए गरीबों के विवाह मे हर इंशान को मानवता के साथ सामिल होना चाहिए जहा हमारी जरूरत भी नजर आती है। अमीर उपयोग कर परिवार कीता है और आमंत्रण सिर्फ एक दिखावा कारण की अमीर के विवाह मे अमीरो की होड लगी होती है वह सम्मान मिल पाना नामुमकिन है। किन्तु बंसकार परिवार के इस विवाह ने अलग ही रौनक दिखाई अलग ही अंदाज के साथ विवाह सम्पन्न हुआ विवाह मे जिन चिजो की महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है पंडित द्वारा रिति रिवाज अपनी संस्कृति बडो के प्रति मान मर्यादा के साथ अपनो का आशिर्वाद वह सब कुछ प्राप्त हुआ। ऐसा एतिहासिक विवाह सदियों बाद नजर आया डोली एक परम्परा थी जो समय के साथ लुप्त हो गयी थी। डोली पर अनेको फिल्मी गीत भी गाए गये हैं। कार और मर्सिडीज का चलन अग्रेजी प्रथा मानी जाती है। डोली प्रथा भारतीय प्रथा के साथ साथ राजघराने की प्रथा मानी गयी है जो समय के साथ विलुप्त हो गयी थी। अनोखी परम्परा को देख लोग आश्चर्यचकित रह गये।
कटनी ब्यूरो चीफ
सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र,,,8103306266

Back to top button
error: Content is protected !!