A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशव्यापार
Trending

शेयर बाजार के लिए मंगलमय रहा दिन, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद, निवेशक हुए खुश 3.4 लाख करोड़ का फायदा..

शेयर बाजार में तूफानी स्पीड से दौड़ा BULL, सेंसेक्स में 1265 और निफ्टी में 359 अंकों का उछाल ..सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स आज 77,687.60 अंकों पर खुला था और खबर लिखे जाने तक ये 78,506.13 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 77,402.37 अंकों के इंट्राडे लो तक का सफर तय कर चुका था।

नई दिल्ली:-भारतीय शेयर बाजार में अचानक जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज 4 फरवरी को शेयर बाजार में ‘मंगल’ रहा। कारोबार की शुरुआत में हरे निशान पर होने के बाद बाजार बंद भी मजबूती के साथ हुआ। आज मंगलवार को सेंसेक्स 1397 अंक की तेजी के साथ 78,583 के स्तर पर जबकि निफ्टी में भी 378 अंक की तेजी रही, ये 23,739 के स्तर पर बंद हुआ।

शेयर मार्केट में अमेरिका की ओर कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ रोकने के बाद अच्छी तेजी देखी गई. आज सेंसेक्स 1,397 अंक या 1.80% के भारी उछाल के साथ 78,584 रुपये के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 378.21 अंक या 1.62% की बढ़ोतरी के साथ 23,739.25 के लेवल पर क्लोज हुआ. शेयर बाजार में आई इस रिलीफ रैली से निवेशकों को 3.4 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. दरअसल, बीएसई-लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटल 3.4 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 423.70 लाख करोड़ रुपये हो गया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और 1 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में तेजी और 3 में गिरावट रही। निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.45% की तेजी रही। बाजार में आई इस तेजी बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 423.43 लाख करोड़ रुपए हो गया। मंगलवार को दोपहर 2.49 बजे बीएसई सेंसेक्स 1265.45 अंकों (1.64%) की तेजी के साथ 78,452.19 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 359.15 अंकों (1.54%) की तेजी के साथ 23,720.20 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। बताते चलें कि आज बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया था। बीएसई ने मंगलवार को करीब 500 अंकों के उछाल के साथ कारोबार शुरू किया था।

78,506.13 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा सेंसेक्स
सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स आज 77,687.60 अंकों पर खुला था और खबर लिखे जाने तक ये 78,506.13 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 77,402.37 अंकों के इंट्राडे लो तक का सफर तय कर चुका था। इसी तरह, निफ्टी 50 भी आज बढ़त के साथ 23,509.90 अंकों पर खुला था और खबर लिखे जाने तक 23,733.45 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 23,423.15 अंकों के इंट्राडे लो तक जा चुका था। बताते चलें कि सोमवार को सेंसेक्स 319.22 अंकों की गिरावट के साथ 77,186.74 अंकों पर और निफ्टी 121.1 अंक टूटकर 23,361.05 पर बंद हुआ था।

लार्सन एंड टुब्रो के शेयर समेत इन शेयरों में जोरदार तेजी
मंगलवार को दोपहर 2.56 बजे तक सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 5 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे। इसी तरह, निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 4.74 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.53 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.30 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.24, इंडसइंड बैंक 3.18 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.98 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ, जोमैटो के शेयर 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।

बाजार में तेजी प्रमुख कारण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामनों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को 30 दिन के लिए टाल दिया है। इससे निवेशकों की चिंता कम हुई। इससे पहले ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से इंपोर्ट पर अतिरिक्त 25% और चीन से आने वाले सामान पर 10% ड्यूटी लगाने का फैसला किया था

भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूती दिखा रहा है। HSBC इंडिया मैन्युफैक्चरिंग PMI इंडेक्स जनवरी में बढ़कर 57.7 पर पहुंच गया, जो इससे पहले दिसंबर में 56.4 था। इसके अलावा, GST कलेक्शन भी जनवरी में ₹1.92 लाख करोड़ के साथ 9-महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

एक्सपर्ट के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में तेजी से भी सेंसेक्स और निफ्टी को सपोर्ट मिला है। खासतौर पर एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। जापान के निक्‍केई में 0.72% और कोरिया के कोस्पी में 1.13% की तेजी रही, जो निवेशकों के लिए बेहतर सेंटीमेंट को दिखाता है।

विदेशी निवेशकों ने ₹3,958.37 करोड़ के शेयर बेचे
NSE के डेटा के अनुसार, 3 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,958.37 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 2,708.23 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

3 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.28% की तेजी के साथ 44,421 पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.76% चढ़कर 5,994 पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स में 1.20% की गिरावट रही

टॉप गेनर्स स्टॉक
निफ्टी 50 पैक से आज श्रीराम फाइनेंस के शेयर 5.61 फीसदी बढ़कर 576.75 के लेवल पर बंद हुए, जबकि L&T में 4.56% का उछाल आया और ये 3,439 के लेवल पर बंद हुए. इसके बाद, BEL के शेयर 3.78% मजबूत होकर 284.50 के लेवल पर बंद हुए, जबकि Adani Ports SEZ 3.72% चढ़कर 1,125 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा,IndusInd Bank के शेयरों में 3.41% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये 1,047 के लेवल पर बंद हुए.

टॉप लूजर्स स्टॉक
वहीं, सबसे अधिक गिरावट टाटा ग्रुप की कंपनी Trent के शेयरों में आई है. इसके शेयर 6.28% कमजोर होकर 5,750 के लेवल पर बंद हुए, जबकि Britannia के शेयर 1.52% लुढ़ककर 5,028 के लेवल पर क्लोज हुए. इसके अलावा, Hero MotoCorp के शेयर 1.16% गिरावट के साथ 4,237 के लेवल पर क्लोज हुए, जबकि Nestle India के शेयर 0.77% टूटकर 2,299 के लेवल पर क्लोज हुए. वहीं, Eicher Motors में 0.65% की गिरावट आई है और ये 5,450 के स्तर पर बंद हुए.

Vande Bharat Live Tv News

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!