
नागपुर-: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दिनांक 11फरवरी सोमवार 2025 तथा कक्षा 10वीं की परीक्षा 21फरवरी गुरूवार 2025 से आरंभ होने वाली है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को परीक्षा संबंधी समस्या के समाधान के लिए नागपुर विभागीय बोर्ड स्तर पर हेल्पलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है। नागपुर विभागीय बोर्ड के सचिव डॉ• चिंतामण वंजारी जी के अनुसार कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए संपर्क अधिकारी वी• आर• देशमुख के मोबाईल नं• 8830458109, इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए अधिकारी ए•वी• शेंडे जी के मोबाईल 9049789081,नंबर पर संपर्क कर सकतें हैं।