अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता रायबरेली
मो 9170804072
रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की जान चली गयी वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज एम्स में चल रहा है। परिवार महाकुंभ से स्नान करके वापस घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन सिद्दार्थ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा दोनों लोग घायलों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए और बचे हुए लोगों का समुचित इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया है।
जानकारी अनुसार जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास स्थित कान्हा ढाबा का है। मंगलवार को भोर में लखनऊ की ओर जा रही बोलेरो और प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये जबकि ट्रैक्टर सवार मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया। तभी पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ बोलेरो में सवार कुल छह लोगों को अस्पताल पहुँचाया। भिड़ंत से बोलेरो में सवार महिला प्रभा नेगी और आशीष द्विवेदी समेत दो लोगों की मौत हो गई वही दो युवकों का इलाज एम्स में चल रहा है। जानकारी के अनुसार परिवार महाकुंभ में स्नान करके लौट रहा था घटना स्थल पर प्रसाद भी प्राप्त हुआ है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है। ईएमओ डॉ अतुल पांडे ने बताया लखनऊ जनपद के तेली बाग के रहने वाले छह लोग आए जिसमें तीन को मृत हालत में लाया गया था एक की मौत इलाज के दौरान हुई है वही दो का इलाज चल रहा है।