नागपुर-: महाराष्ट्र के अमरावती जिले मे 22बड़े मंदिरों दर्शनार्थियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। अंबादेवी मंदिर एकवीरा कालीमाता मंदिर तपोनेशवर बालाजी मंदिर सहित जिले के ऐसे 22से भी अधिक मंदिरों मे श्रदधालुओं भकतजनों को स्कर्ट शॉर्टस बरमूड़ा लोयर जैसी पश्चिमी ड्रेस पहनकर आने पर मंदिरों मे प्रवेश वर्जित किया गया है। हिन्दू जनजागृति समिति के तहत महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ने मंदिरों की पवित्रता बनाए रखने, भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए वस्त्र संहिता लागू किया है। बनाए गए ड्रेस कोड मंदिरों मे आने वालों श्रद्धालुओं को ऐसे वस्त्रों को धारण करने से रोकता है जो कि अशोभनीय लगता है। मुंबई ठाणे रत्नागिरी सिंधु दुर्ग, सोलापुर अहिल्यानगर कोल्हापुर नागपुर जैसे स्थानों के मंदिरों मे यह ड्रेस कोड पूर्व मे ही लागू किया जा चुका है।
2,502 Less than a minute