A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

गोड्डा सदर में मेगा सशक्तीकरण शिविर का आयोजन

परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय ने दी जानकारी

सभी नागरिकों को न्याय पाने का अधिकार : प्रधान जज, डालसा की ओर से प्रखंड स्तर पर मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित

झारखंड / गोड्डा : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नालसा के शिशु प्रोजेक्ट के तहत जरुरतमंद बच्चों के पुनर्वास, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्पानशरशिप की राशि का नियमित भुगतान से संबंधित पहलुओं की अद्यतन स्थिति पर विशेष फोकस किया गया। वहीं सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ सुनिश्चित कराया गया।

इसी कड़ी में सदर प्रखंड में परिवार न्यायालय के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय, एलएडीसी चीफ संजय कुमार सहाय, पैनल अधिवक्ता आशिष कुमार ,बीडीओ दयानंद जायसवाल,सीओ ऋषि राज, थाना प्रभारी दिनेश मोहली ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। परिवार न्यायायल के प्रधान जज अनिल कुमार पांडेय ने शिविर में आम लोगों को कानूनी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों को न्याय पाने का अधिकार है। कोई भी नागरिक न्याय से वंचित नहीं रहे और सभी को न्याय सुलभ हो इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। इसके लिए विधिक सहायता की व्यवस्था है। वंदियों, महिलाओं व समाज के अभिवंचित वर्गों के लिए मुफ्त विधिक सहायता मुहैया कराई जाती है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जबावदेह बनने की जरुरत है।

इस दौरान तीन लाभुकों को आबूआ आवास का स्वीकृति पत्र, चार लाभुकों को गृह प्रवेश कराने को लेकर चाबी सौंपी गई। महिला सशक्तिकरण की दिशा में जेएसएलएपीएस आजीविका महिला समूह नेपुरा
को 41 लाख रूपये का चेक दिया गया। आपूर्ति विभाग की ओर से चार लाभुकों को राशन कार्ड दिया गया। 16 लाभुकों के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया। कृषि विभाग की ओर से दो लाभुकों के बीच कार्ड व एक दिव्यांग के बीच ह्वील चेयर का वितरण किया गया।

पोड़ैयाहाट में पहुंची जिला जज तृतीय

पोड़ैयाहाट प्रखंड मुख्यालय में अपर जिला जज तृतीय रीचा श्रीवास्तव, पैनल अधिवक्ता अरूण कुमार मंडल एवं अरविंद कुमार गुप्ता, पीएलवी चंपा कुमारी एवं अजय टुडू की उपस्थिति में मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज तृतीय रीचा श्रीवास्तव, बीडीओ फूलेश्वर मुर्मू आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया गया। इस दौरान 286 लाभुकों को सरकार की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर 45 लाभुकों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई। कल्याण विभाग की ओर से दो लाभुकों को चिकित्सा अनुदान स्वीकृति पत्र दिया गया तथा नौ अन्य को विविध जानकारी को लेकर प्रपत्र दिया गया। दो समूहों के बीच चेक का वितरण, 15 असंगठित श्रमिकों के बीच कार्ड वितरित, एक को प्रसुति लाभ, एक श्रमिक को मृत्यु योजना के लाभ का चेक दिया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा पांच की गोद भराई, चार बच्चों का अन्न प्रासन्न, एक को ह्वील चेयर, पशुपालन विभाग की ओर से 15 को प्रपत्र वितरित, 55 पशुपालकों को दवाइयां वितरित की गई। मनरेगा की ओर से 55 जाबकार्ड, पांच का धान बिक्री निबंधन, 46 लाभुकों को धोती-साड़ी, 10 को ग्रीन राशन कार्ड, 15 को पेंशन का प्रपत्र, 6 को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ सुनिश्चित कराया गया।

इसी प्रकार अन्य प्रखंडों में भी शिविर आयोजित कर अभिवंचितों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!