A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओढीशाकर्नाटककर्नाटकाकृषिक्राइमखेलगुजरातटेक्नोलॉजीमंडलामध्यप्रदेशमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

आदिवासी समाज ने पूर्व राज्यपाल को मुख्य अतिथि हेतु आमंत्रण दिए

आज मंडला और छिंदवाड़ा के सामाजिक संघठन के द्वारा पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी से मुलाक़ात कर 8 मार्च को जबलपुर के रानी दुर्गावती जी की समाधि समाधि स्थल पर महिला दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम का आमंत्रण दिए एवं मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम मे रहने के लिए आग्रह किया गया साथ ही रानी दुर्गावती जी की जन्मस्थली कालिंजर का कलश भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्म स्थल का कलश स्वामी विवेकानंद जी के जन्म स्थल के कलश का पुष्पांजलि किया गया आदिवासी समाज के विकास के लिए विभिन्न विसय पर चर्चा की गई और समाज में हर एक परिवार की आर्थिक स्थिति कैसे सुधरे और आजीविका कैसे बड़े इस विषय पर चर्चा किया गया
आदिवासी महापंचायत गड़ा मंडला के मुखिया दादा गुलाब सिंग मरदरिया जी,संयुक्त आदिवासी सरक्षण समिति मध्य प्रदेश के अध्यक्ष गणराज भलावी जी,वीरांगना दुर्गावती ग्रामीण विकास एवं सोध समिति के करवाहक अध्यक्ष किशन उईके जी,गोंडवाना रेजिमेंट के चीफ़ कमांडर प्रमोद साह मरावी जी,गोंडवाना रेजिमेंट के संरक्षक रि. डी.एस.पी.मानसिंह कोकड़िया जनजाति सुरक्षा मंच छिंदवाड़ा के जिला संयोजक गुरु प्रसाद धुर्वे जी अखिल भारतीय वनवासी विकास परिषद की जिला अध्यक्ष आशुतोष वाडीवा जी जिला सामान्य पेसा कमलेश टेकाम मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!