
डॉक्टर के पास इलाज को आए दुकानदार की मौत
बांदा। जनपद सतना के बरौंधा थानाक्षेत्र के खेरवा गांव निवासी 55 वर्षीय शारदा साहू को तीन दिन से बुखार आ रहा था। मंगलवार दोपहर फतेहगंज थानाक्षेत्र के कल्यानपुर गांव में प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज करवाने गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के बेटे आशीष ने बताया कि पिता गांव मे किराना दुकान है। डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। आरोप लगाया कि गलत इलाज से पिता की मौत हुई है।