A2Z सभी खबर सभी जिले की

आज जिला पदाधिकारी गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया के संयुक्त अध्यछता मे बी टी एम सी, बोधगया के सभागार मे बुद्ध पूर्णिमा 2025के भव्य आयोजन की तैयारियो को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गईं l

आज दिनांक 07.05.2025 को, जिला पदाधिकारी, गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के संयुक्त अध्यक्षता में बीटीएमसी, बोधगया के सभागार में बुद्ध पूर्णिमा–2025 के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वरीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, बी.टी.एम.सी. के सम्मानित सदस्यगण, आयोजन समिति के प्रतिनिधि, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारीगण ने भाग लिया। बैठक के दौरान सभी पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, ताकि वे अपने उत्तरदायित्वों को प्रभावी तरीके से निभा सकें। साथ ही, जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा अब तक की गई व्यापक तैयारियों का विश्लेषण प्रस्तुत किया गया। इन तैयारियों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, यातायात नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं की तैनाती, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु आवश्यक कदमों का आकलन, तथा सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा शामिल रही।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!