A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा छापामार कार्रवाई

सागर । वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।कलेक्टर के आदेश के परिपालन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन, द्वारा छापा मार कार्यवाही लगातार जारी है। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में सुभाष नगर स्थित पंजवानी स्वीट्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई के निर्देश देते हुए सुधार सूचना की कार्यवाही की गई एवं शंका के आधार पर नमकीन, उडद पापड नमकीन बनाने में उपयोग होने वाले बेसन, एव तेल के नमूने संग्रहित किये गये। एवं बण्डा से मिली शिकायत के आधार पर जटा शंकर स्वीट्स से बर्फी, कृष्णा चाट सेंटर से समोसा, आनंद डेयरी से पनीर, अरिहंत ट्रेडर्स से कश्मीरी जीरा, यादव डेयरी से पनीर के नमूने जॉच हेतु लिये गये उक्त सभी नमूनो की जांच रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्यावाही की जायेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!