
छत्तीसगढ के बिलासपुर रेलवे-स्टेशन पर प्लास्टिक बोतलों के निपटान के लिए तीन आधुनिक नई बॉटल क्रशर मशीनें लगाई जा रही हैं।बिलासपुर स्टेशन पर पहले से ही तीन बॉटल क्रशर मशीन हैं ,अब नये मशीन लगने के बाद कुल छह मशीने हो जायेंगी। रेलवे प्रशासन नें अपशिष्ट मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत यह कदम उठाया है। रेलवे-स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों ट्रेनों और स्टेशन कः प्लेटफार्म पर फेंकी जाने वाली प्लास्टिक बोतलें वहां की नालियों तथा सीवरेज सिस्टम को नुकसान पहुंचाती है। खराब हुई प्लास्टिक बोतलें पर्यावरण और स्वच्छता को भी प्रभावित करती हैं। नई आधुनिक प्लास्टिक क्रशर मशीन की खास बात है कि इनका उपयोग करने वाले यात्रियों को कोकाकोला कंपनी की ओर से ईनाम भी दिया जायेगा। प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पांडेय जी की उपस्थिति में एक यात्री ने पहली प्लास्टिक क्रशर मशीन का उद्घाटन किया। दो मशीनें बिलासपुर रेलवे-स्टेशन के प्रवेश द्वार 1और 4 के पास भी शीघ्र ही लगाई जायेंगी।