A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़नागपुरमहाराष्ट्र

महर्षि नारद जयंती पर पेन्ड्रा में पत्रकारों का सम्मान

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला पेन्ड्रा नें महर्षि नारद जयंती के अवसर पर माधवराव सप्रे प्रेस क्लब में संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में जिला संघ संचालक तीरथ प्रसाद बढ़गईया जी बिलासपुर विभाग के प्रचार प्रमुख दिनेश मिश्रा जी सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला संघ संचालक तीरथ प्रसाद बढ़गईया जी ने कहा कि महर्षि नारद जी विश्व के पहले पत्रकार थे। महर्षि नारद जी सदैव सत्य को प्रकट करते थे। पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तंभ माना जाता है। पत्रकार हमेशा विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। तीरथ प्रसाद जी ने मीडिया से राष्ट्रीय हित में कार्य करने का निवेदन किया। दिनेश मिश्रा जी ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी में काम करता है।कार्यक्रम के अवसर पर मुकेश विश्वकर्मा, दुर्गेश सिंह बिसेन, संदीप अग्रवाल, अंशुमान शर्मा, जितेन्द्र सोनी, उज्जवल तिवारी सहित नगर के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!