
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। खेल और युवा कल्याण विभाग म0प्र0 भोपाल के द्वारा पार्थ योजना 2025 शुरू की गई है जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है, कि युवा बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कठिन चयन मापदण्डों को सफलतापूर्वक पूरा कर सके। सागर जिले में पार्थ योजना का क्रियान्वयन खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर द्वारा प्रारंभ किया गया है। जिसमे खेल परिसर सागर में प्रातः 7ः30 से 9ः30 बजे तक शारीरिक प्रशिक्षण एवं सायं 5 बजे से 7ः30 बजे तक लिखित प्रशिक्षण की तैयारी योग्य प्रशिक्षक/शिक्षको द्वारा कराई जा रही है। म0प्र0 शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में पार्थ योजना 2025 की शुरूवात की गई है। ताकि हर युवा जिन्हे शारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगिता परिक्षाओं में कठनाई होती है, उन्हे परीक्षा पूर्व शारीरिक दक्षता तथा लिखित परिक्षाओं हेतु तैयारी कराई जावेगी। जिससे युवाओं को एक परीक्षा पूर्व प्लेटफार्म प्राप्त हो सके एवं युवा अपने आप को परिपक्व कर सके। जिला सागर में पार्थ योजनांतर्गत कुछ सीटे रिक्त है। जिले के इच्छुक युवा जो भारतीय सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी करना चाहते है वह इस स्व-वित्त पोषित योजना होने से शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा हेतु राशि रू. 100/-जमा कर आवेदन पत्र प्राप्त कर पंजीयन करा सकते है तथा प्रशिक्षण हेतु निर्धारित शुल्क राशि बालक वर्ग के लिए 03 माह हेतु रू.4000/- एवं 6 माह हेतु राशि रू. 8000/- इसी प्रकार बालिकाओं के लिए 3 माह हेतु राशि रू. 2000/- तथा 6 माह हेतु 4000/- जमा कर प्रवेश पा सकते है।