
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 घोषित किए गए। राज्य के नौ संभागीय बोर्डों में नागपुर पुणे छत्रपति संभाजीनगर मुंबई कोल्हापुर अमरावती नासिक लातूर कोंकण छात्रों ने मार्च 2025 में आयोजित की गई कक्षा दसवीं बोर्ड के लिए पंजीयन कराया था। इस परीक्षा मे लगभग 15,58,020 नियमित थे । जिसमे से 15,46,579 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। और इनमे से लगभग 14,55,433कुल विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। उत्तीर्ण विद्यालयों का कुल प्रतिशत 94%10 रहा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस वर्ष भी उत्तीर्ण विद्यार्थियों मे से छात्राओं की संख्यां अधिक रही है। आनलाईन परीक्षा परिणाम आज दोपहर एक बजे शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक बेवसाइट पर घोषित किए जायेंगे। पूरक परीक्षाएं जुलाई अगर 2025 में हो सकती हैं।