मनोरमा पेट्रॉल पंप सिहौल (बिहरा थाना सहरसा) जहां कस्टमर बनते हैं मूर्ख और नोजल मैन बनाते हैं उल्लू । 190 का तेल लिजियेगा तो 109 देगा । 500 में 300 का तेल देकर आपको भेज देगा और कहीं पकर लिये तो बोलेगा ठीक है हो गया… और जब लोग उतारू हो जाइयेगा तो बोलेगा कुछ ले देकर मामला समाप्त कर दिजिये । यही कुछ आज मेरे मित्र Kamlesh Kumar Jha जी के साथ हुआ सारा विडियो सबूत के तौर पर पोस्ट कर रहे हैं ।
सावधान सावधान ।। #सहरसा यदि आप भी सहरसा जिले के सिहौल गांव के मनोरमा पेट्रोल पम्प पे तेल भरवाते हैं तो हो जाय सावधान पहले तेल चोरी करेगा बाद में पकड़े जाने पर बोलेगा मैनेज कर देते हैं ज्यादा हो हल्ला होगा तो 5 से 10 हजार रुपया देकर बात समाप्त करने को बोला जाएगा ।। ओर बोलेगा मेरा पहुंच बहुत दूर तक हैं कोई थाना या कंपनी मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा सबको हम पैसा देते हैं हर महीने सब का पैसा पहुंच जाता है आप थाना जाएगा तो उल्टा आपही पे केस दर्ज कर लिया जाएगा आम पब्लिक का को मनोरमा पेट्रोल पंप का मालिक कुछ नहीं समझता है ।। वीडियो ज्यादा से ज्यादा साझा करें