
नई दिल्ली:- भारतीय शेयर बाजारों में आज 12 मई को पिछले करीब 4 सालों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद सेंसेक्स करीब 3,000 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 24,900 के पार पहुंच गया। यह फरवरी 2021 के बाद शेयर बाजार में आई सबसे बड़ी इंट्राडे उछाल है। इस तेजी के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू आज करीब 16 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सीजफायर के अलावा अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौते के ऐलान ने भी निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर किया। निफ्टी आईडी इंडेक्स 7.1 फीसदी उछल गया, जो इसमें पिछले 5 सालों की सबसे बड़ी तेजी है। मेटल शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। सीजफायर के बाद स्थिरता लौटने की उम्मीद से ट्रैवल बुकिंग, होटल और एयरलाइन कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 4 फीसदी तक उछल गए।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 फीसदी उछलकर 82,429.90 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 916.70 अंक या 3.82 फीसदी बढ़कर 24,924.70 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों ने ₹16.17 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 12 मई को बढ़कर 432.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 9 मई को 416.40 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 16.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 16.17 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में उछाल
सेंसेक्स में आज टॉप 30 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। सेंसेक्स में इंफोसिस लिमटिडे के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा टाटा स्टील, एचसीएल, इटरनल (जोमैटो), टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ बंद हुए हैं। हालांकि, सनफार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3-3 प्रतिशत की गिरावट आई है।
सेंसेक्स में आज 504 कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। वहीं, 185 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। सेंसेक्स में कुल 4254 स्टॉक ट्रेड हुए। जिसमें से 3542 शेयरों में उछाल देखने को मिली।
तेजी की प्रमुख वजहें
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा ने भू-राजनीतिक तनाव घटाया।
अमेरिका-चीन ट्रेड डील से वैश्विक अनिश्चितता में कमी आई।
भारत की सॉवरेन रेटिंग में सुधार ने निवेशकों को भरोसा दिया।
कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता से आयात घाटा नियंत्रित रहने की उम्मीद।
बड़ी भारतीय कंपनियों के शेयरों में उछाल ने बाजार को सपोर्ट किया।
सीजफायर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम हुई है। इस मामले से जुड़े सभी डेवलपमेंट्स पर निवेशकों की नजर रहेगी।
अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौता- दोनों देशों के बीच 90 दिनों के लिए टैरिफ में बड़ी कटौती पर सहमति बनी है, जिससे वैश्विक बाजारों में सकारात्मकता आई।
रिटेल महंगाई के अप्रैल महीने के आंकड़े 13 मई को जारी किए जाएंगे। अप्रैल में महंगाई कम होकर 3% से नीचे आने की संभावना है।
MRF, PNB बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज सहित कई कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे।
बीते हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने अपनी खरीदारी का सिलसिला जारी रखा और सैगमेंट में लगभग 5,087 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
मिड-स्मॉल कैप इंडेक्स में करीब 4% की तेज
NSE के इंटरनेशनल एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाला गिफ्ट निफ्टी 3.10% ऊपर 24,800 पर है।
BSE का स्मॉल-कैप इंडेक्स 1,680 अंक (3.60%) ऊपर 48,420 पर कारोबार कर रहा है।
मिड-कैप इंडेक्स 1,170 अंक (2.80%) ऊपर है, ये 43,280 के स्तर पर पहुंच गया है। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2975.43 प्वाइंट्स यानी 3.74% की बढ़त के साथ 82429.90 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 3.82% यानी 916.70 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24924.70 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हल्के होने के साथ-साथ अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ में 115% की कटौती पर राजी होने के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में आज चौतरफा खरीदारी का माहौल दिखा। हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स आज ग्रीन है। घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी 50में 3-3 फीसदी से अधिक उछले जो 11 महीने की सबसे बड़ी तेजी है। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2975.43 प्वाइंट्स यानी 3.74% की बढ़त के साथ 82429.90 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 3.82% यानी 916.70 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24924.70 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹20.40 (+2.00%)
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) कई बैंकों से 21.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 13,482 करोड़ रुपये में यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी। शेयर खरीद समझौते के अनुसार यह SBI से 13.19% हिस्सेदारी और HDFC बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक और बंधन बैंक से शेष 6.81% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके चलते यस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.70% उछलकर ₹21.74 पर पहुंच गए।
InterGlobe Aviation (Indigo) । मौजूदा भाव: ₹5500.00 (+7.84%)
SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹46.20 (+6.99%)
सीएनबीसी-टीवी18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिविलन फ्लाइट्स यानी आम नागरिकों की उड़ानों के लिए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने के लिए नोटिस (नोटिसेज टू एयरमेन-NOTAMs) जारी हुआ तो एयरलाइन स्टॉक रॉकेट बन गए। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर इंट्रा-डे में 9.78% उछलकर ₹5599.00 और स्पाइसजेट के शेयर 10.44% चढ़़कर ₹47.69 पर पहुंच गए।
Indian Hotels Company । मौजूदा भाव: ₹769.35 (+6.94%)
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के चलते बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद में टाटा ग्रुप की होटल चेन इंडियन होटल्स कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 8.19% उछलकर ₹778.35 पर पहुंच गए।
ACME Solar Holdings । मौजूदा भाव: ₹221.60 (+4.31%)
राजस्थान के बीकानेर में 300 मेगावाट के एसीएमई सीकर सोलर पावर प्रोजेक्ट का पहले चरण का 52.5 मेगावाट चालू हो गया तो जश्न शेयर ने भी मनाया जो आज इंट्रा-डे में 4.97% उछलकर ₹223.00 पर पहुंच गया। इसके चालू होने से कंपनी की ऑपरेशनल कैपेसिटी बढ़कर 2,592.5 मेगावाट हो गई। इस प्रोजेक्ट के पूरी तरह चालू होने पर सालाना 78 लाख यूनिट क्लीन एनर्जी जेनेरेट होने की उम्मीद है जिसे पावर एक्सचेंजों के जरिए मर्चेंट बेसिस पर बेचने की उम्मीद है।
Hexaware Tech । मौजूदा भाव: ₹749.05 (+6.92%)
अपने ऑईटी सर्विसेज ऑपरेशंस को बढ़ाने के लिए हेग्जावेयर टेक ने इजिप्ट में नई सब्सिडरी सेटअप की तो आज शेयर इंट्रा-डे में 7.64% उछलकर ₹754.05 पर पहुंच गए। इस रणनीतिक कदम का लक्ष्य कंपनी की वैश्विक उपस्थिति और सर्विस कैपेबिलिटीज को बढ़ाना है।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
Navin Fluorine । मौजूदा भाव: ₹4436.20 (-3.35%)
मार्च तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्म सिटी ने नवीन फ्लोरीन की रेटिंग को डाउनग्रेड कर खरीदारी से सेल कर दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.71% टूटकर ₹4419.55 पर आ गए। अब कारोबारी नतीजे की बात करें तो मार्च तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 35.7% उछलकर ₹95 करोड़ और रेवेन्यू 16.45% बढ़कर ₹701 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 62.2% बढ़कर ₹178.6 करोड़ और मार्जिन 18.3% से सुधरकर 25.5% पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹4500 से घटाकर ₹4125 किया है।
Sun Pharma । मौजूदा भाव: ₹1686.25 (-3.36%)
Ajanta Pharma । मौजूदा भाव: ₹2482.20 (-2.28%)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में दवा सस्ती करने का आज एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पास करने वाले हैं। इससे अमेरिका में दवाओं के दाम 30-80% तक घटेंगे। इसके चलते आज सन फार्मा के शेयर इंट्रा-डे में 6.95% टूटकर ₹1623.50 और अजंता फार्मा के शेयर 2.60% फिसलकर ₹2474.00 पर आ गए। आज यह सेंसेक्स का टॉप और निफ्टी का दूसरा सबसे बड़ा लूजर है।
IndusInd Bank । मौजूदा भाव: ₹788.65 (-3.57%)
मीडिया रिपोर्ट्स के इंडसइंड बैंक से ऑडिटर्स ने पूछा है कि क्या वह स्पष्ट रूप से बताए कि फॉरेन करेंसी डेरिवेटिव ट्रेड से जुड़ा मामला एक गलती है, तकनीकी खामी है या वास्तव में एक फर्जीवाड़ा है। अभी तक तो बैंक ने इसे डिस्क्रेपेंसी यानी अंतर के रूप में एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है लेकिन अब ऑडिटर्स ने इस पर और स्पष्टता मांगा है। इसके चलते बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.88% टूटकर ₹786.15 पर आ गए। आज निफ्टी 50 का यह टॉप लूजर है।