
बांदा
माहौल को देखते हुए दिनांक 07.05.2025 को थाना ज़जीआरपी बांदा पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा प र चलाया गया मॉक ड्रिल का अभियान और आपातकालीन स्थितियों मे यात्रियों को सुरक्षित रहने के बताएं गए तरीके
आज भारत सरकार द्वारा आयोजित सिविल डिफेंस मॉकड्रिल का श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय रेलवे लखनऊ उ0प्र0 व श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव महोदय द्वारा निर्गत किये गये आदेशो-निर्देशों के क्रम में रेलवे स्टेशन बांदा पर मुझ प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बांदा नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री द्वारा मय पुलिस बल के रेलवे स्टेशन बांदा पर आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत मय सुरक्षा उपरकरण के साथ मॉकड्रिल की गयी जिसका उद्देश्य नागरिकों एवं यात्रियों को युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों के लिये तैयार करना है तथा तथा रेलवे स्टेशन बांदा पर आने जाने वाले यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में अपने बचाव के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया तथा साथ ही साथ रेलवे स्टेशन बांदा के सर्कुलेटिंग एरिया, दोनो आउटर साइड, प्लेटफार्म आदि तमाम स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा रेलवे स्टेशन बांदा में आने जाने वाली नियमित ट्रेनों में भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग की गयी । मुझ प्रभारी निरीक्षक मय हमराही पुलिस बल द्वारा मॉक ड्रिल की गयी और यात्रियों को आपातकालीन स्थितियों मे कैसे धैर्य बनाये रखते हुए विपरीत पस्थितियों का सामना करते हुए क्या क्या जरूरी उपाय करने चाहिए इस सम्बन्ध मे जागरूक किया गया और अवगत कराया गया ।
बाइट प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बांदा ।