A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनमौसमराजनीतिरामगढ़लाइफस्टाइलशिक्षासरायकेला

झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के तत्वाधान में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2025

झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के तत्वाधान में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक विभिन्न तिथियों में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पाली में प्रस्तावित हैं

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के तत्वाधान में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2025 का आयोजन दिनांक 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक विभिन्न तिथियों में क्रमशः प्रथम व द्वितीय पाली में प्रस्तावित हैं। गढ़वा सदर अनुमंडल क्षेत्र में उक्त परीक्षाएं 21 विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संचालित होंगी। परीक्षाएं कदाचार मुक्त, भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हों, इसको लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11 फरवरी से 3 मार्च के बीच पड़ने वाली विभिन्न परीक्षा तिथियों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सभी 21 परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है।निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केंद्रों से संबंधित विद्यालय परिसरों में किसी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा हाल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, डिजिटल घड़ी, मोबाइल फोन, ईयरफोन, पेन ड्राइव, कैलकुलेटर आदि ले जाना वर्जित होगा। किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे लाठी, डंडा भाला, गड़ासा, तीर धनुष आदि लेकर विद्यालय परिसर में प्रवेश करना या चलना प्रतिबंधित रहेगा। किसी प्रकार का आग्नेयास्त्र, अस्त्र-शस्त्र, विस्फोटक पदार्थ लेकर चलना या प्रवेश करना भी प्रतिबंधित रहेगा, हालांकि सुरक्षा संबंधी सरकारी कार्य में लगे पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों को इसमें छूट रहेगी। परीक्षा केंद्रों की उक्त परिधि में परीक्षा तिथि के दिन लाउडस्पीकर एवं वाद्ययंत्रों का प्रयोग पूर्णत: वर्जित रहेगा।

एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के जिन 21 केन्द्रों पर परीक्षा प्रस्तावित है उनमें से सात केंद्र गढ़वा प्रखंड के अंतर्गत आते हैं, जबकि मेराल प्रखंड के अंतर्गत तीन, डंडई में तीन, मझिआंव में चार तथा कांडी प्रखंड में चार परीक्षा केंद्र अवस्थित हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!