![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0336.jpg)
*थाना सादुल्लाहनगर की पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चार बाइक भी बरामद*
*सादुल्लाहनगर/बलरामपुर।* पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना सादुल्लाहनगर पुलिस ने बीते शुक्रवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी बलरामपुर के रहने वाले हैं, जो सुनसान इलाकों में बैंक, घर और स्कूलों के आसपास से बाइक चोरी करते थे। आरोपी एक सोची-समझी रणनीति के तहत चोरी की बाइकों को दूसरे राज्यों में कम कीमत पर बेच देते थे, जिससे उनका पता न चल सके। दोनों आरोपी सौरभ कुमार पुत्र राकेश निवासी सलेमपुर पट्टी थाना सादुल्लाहनगर जनपद बलरामपुर और सुनील कुमार पुत्र जुगुल किशोर निवासी सलेमपुर पट्टी थाना सादुल्लाहनगर जनपद बलरामपुर के रहने वाले हैं, जो पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे। पुलिस को इस मामले में शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बरामद की गई चारों बाइक हीरो कम्पनी की है, जिनमें तीन स्प्लेंडर और एक एचएफ डीलक्स मॉडल शामिल है। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। छह सदस्यीय पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।