A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

महाकुंभ से आ रहे 2000 नागा साधुओं का वाराणसी में होगा प्रवेश, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

महाकुंभ से आ रहे 2000 नागा साधुओं का वाराणसी में होगा प्रवेश, प्रशासन ने की पूरी तैयारी

महाकुंभ से आ रहे 2000 नागा साधुओं का वाराणसी में होगा प्रवेश, प्रशासन ने की पूरी तैयारीचन्दौली प्रयागराज महाकुंभ में शाही स्नान के बाद अब साधु संत वाराणसी पहुंच रहे हैं. 7 फरवरी के शुभ मुहूर्त से साधु नागाओं का वाराणसी पहुंचना शुरू हो चुका है. इस दौरान काशी के प्राचीन घाट पर उनके कैंप भी लगते देखे जा रहे हैं. इसी बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को अलग अलग अखाड़े के महामंडलेश्वर, साधु नागा तकरीबन 2000 की संख्या में नगर में प्रवेश करेंगे.

 

 

 

गाजे बाजे के साथ होगा साधु नागा का नगर में प्रवेशप्राचीन परंपरा के तहत प्रयागराज महाकुंभ से बसंत पंचमी के बाद से साधु संतों का काशी पहुंचना शुरू हो चुका है. अब काशी के घाटों पर वह धूनी लगाए बैठे भी नजर आ रहे हैं. इसी बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को रात्रि 12- सुबह 6 बजे में तकरीबन 2000 साधु नागाओं का नगर में प्रवेश होगा और पूरे गाजे बाजे हाथी घोड़ा के साथ वह अपनी इस यात्रा को पूरा करेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस प्रशासन की तरफ से रूट डायवर्ज़न भी किया गया है. निर्धारित मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मियों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.चांदपुर चौराहे से होगा काशी में प्रवेश

 

 

9 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ से आ रहे साधु नागा का काशी में प्रवेश चांदपुर से चौराहे से होगा. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा आज मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया. साथ ही चांदपुर चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ धाम मार्ग और अलग-अलग घाटों तक रूट डायवर्जन भी किया गया है, जिससे उनके इस यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो. महाशिवरात्रि तक काशी में साधु संत और नागा का यह समूह प्रवास करेगा. इसके बाद भगवान काशी विश्वनाथ से होली खेलकर वह अपने अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.

Back to top button
error: Content is protected !!