A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँ

जिला बदायूं थाना मुजरिया पिकअप और घोड़ा वगी की टक्कर में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत 

मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ज्योरा बगुला नगला निवासी,

लोकेशन –बदायूं

संवाददाता – भूदेव प्रसाद

 

 

जिला बदायूं थाना मुजरिया पिकअप और घोड़ा वगी की टक्कर में दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ज्योरा बगुला नगला निवासी,उदल पुत्र चेतराम और सचिन पुत्र अंतराम बाजार में सब्जी बेचने का काम करते थे बाजार खत्म कर शाम होते ही टांगे पर अपना सामान लाद कर घर को लौट रहे थे, उदल पुत्र चेतराम और सचिन पुत्र अंतरामतेज रफ्तार दूध से लदी हुई पिकअप ने टांगे में सामने से टक्कर मार दी पिकअप की टक्कर से टांगे के उड़े परखच्चे तांगा टूटकर बिखर गयाजिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गईएक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैघायल को हायर सेंटर भेजा गया घटना की सूचना पाकर ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुँच कर पिकअप ड्राइवर की गिफ़्तारी की माँग की तभीपुलिस ने अपनी मनमानी करते हुए ग्रामीणों पर जमकर की लाठी चार्जपुलिस के इस व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश करवाई की

Oplus_131072

माँगपूरी घटना वितरोई स्टेशन के पास की है

Back to top button
error: Content is protected !!