A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

कसारवाडी थाना क्षेत्र के जलिमपुरा गांव गोयंका बारिया गौ – हत्या के मुख्य आरोपी को कल देर रात गुजरात से किया गिरफ्तार ।

सज्जनगढ़ उपखंड क्षेत्र में पिछले दिनों गोवंश की हत्या पर पुलिस कार्रवाई के दौरान भागे दो आरोपीयो को कसारवाडी पुलिस ने शनिवार को पड़ोसी राज्य गुजरात से गिरफ्तार किया। थानाधिकारी नरेंद्रसिंह शक्तावत ने बताया की जलिमपुरा पंचायत अंतर्गत गोयंका बारिया गांव में 20 फरवरी की रात पुलिस की दबिश के दौरान गौ हत्या के बाद आरोपी भाग निकले थे । मौके से एक आरोपी को रहेश पुत्र जेमा हाथ आया ।उससे पूछताछ क्र शुक्रवार को जेल भेजने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपी की तलाश की। मुखबिर से पता चला की आरोपी गुजरात तरफ भाग गए है इस पर टीम भेजिगी टीम ने शनिवार को मुख्य आरोपी जेमा पुत्र केरहिंग बारिया और उसके एक साथी रामसिंह पुत्र हिरा बारिया की धरपकड़ में कामयाबी हासिल की ये दोनों आरोपी भी गोयंका बारिया गाँव के है । कार्रवाई दल में एएसआई धर्मेंद्रसिंह हैड कॉंस्टेबल दिव्यजितसिंह शांतिलाल बदामिलाल मदनलाल दिनेश चन्द्र जनक मयूर जसवंत और चालक कांतिलाल शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!