A2Z सभी खबर सभी जिले की

सात दिवसीय रासेओ का हुआ शुभारंभ

शाहगंज,राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह प्राचार्या डॉ नूर तलत के निर्देशन एवं मुख्य अतिथि डॉ मोती चन्द यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत स्वयंसेविकाओं द्वारा किया गया और राष्ट्रीय सेवा योजना का संकल्प गीत तथा लक्ष्य गीत की सुंदर प्रस्तुति भी स्वयं सेविकाओं द्वारा किया गया। साथ ही स्वयंसेविकाओं को कार्यक्रम अधिकारी प्रो शिवाजी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य तथा राष्ट्र निर्माण में इसकी उपयोगिता के विषय में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि एक स्वयं सेवक के लिए राष्ट्र प्रथम होता है। डॉ महेंद्र सिंह ने स्वयंसेविकाओं को सेवा भावना से अपने समाज और राष्ट्र को विकसित करने का पथ प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ मोती चन्द यादव ने सात दिवसीय विशेष शिविर के गुणों पर छात्राओं का ध्यान आकर्षित किया और बताया कि किस प्रकार आप अपने दैनिक जीवन में छोटे छोटे परिवर्तन ला कर राष्ट्र सेवा से जुड़ सकते हैं।इस अवसर पर अंगीकृत ग्राम कौड़ियां में जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!