A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

पंचायत का अंतिम चरण चुनाव सारंगढ़ ब्लॉक मे उत्साह के साथ सम्पन्न

सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,23 फरवरी 2025/ सारंगढ़ ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत का अंतिम चरण चुनाव बुजुर्ग युवा और महिला मतदाताओं के उत्साहपूर्वक मतदान के साथ संपन्न हुआ। महिला एवं पुरुष मतदाताओं ने लगभग समान मताधिकार का उपयोग किया। सारंगढ़ ब्लॉक के 377 मतदान केंद्रों में लम्बी लम्बी कतार नजर आई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता को गोद में उठाकर ले जाया गया। मतदान केंद्र में व्हील चेयर की व्यवस्था थी। इस चुनाव से सारंगढ़ ब्लॉक में जिला पंचायत के 5 सदस्य, जनपद पंचायत के 25 सदस्य और पंच सरपंच निर्वाचित होंगे। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने सारंगढ़ से कोसीर रोड के गांवों, सिंघनपुर, जसपुर क्षेत्र और कनकबीरा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के निर्वाचन व्यवस्था और मतदान कार्यों का अवलोकन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!