A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउत्तराखंडओढीशाकर्नाटककर्नाटकाकृषिक्राइमखेलगुजरातटेक्नोलॉजीदेशनई दिल्लीमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023
Trending

दिल्ली CM के नाम का ऐलान, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा डिप्टी CM होंगे

दिल्ली बीजेपी के एक बड़े नेता की मानें तो जिस दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आए थे, उसी दिन रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर दिया गया था. रेखा गुप्ता का महिला होना सीएम बनने में मददगार साबित हुआ. नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने दी बधाई..

नई दिल्ली:- दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है। रेखा गुप्ता अब दिल्ली की नई सीएम होंगी। वह कल यानी 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी।

पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बैठक
बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार देर शाम दोनों पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़ को बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। दिल्ली में नये मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के लिये पार्टी के दोनों राष्ट्रीय पर्यवेक्षक-रविशंकर प्रसाद और ओ.पी. धनखड़ पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं। बैठक सात बजे शुरू होने वाली है। दोनों पर्यवेक्षक एक ही कार में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। उनसे पहले दिल्ली के प्रभारी महासचिव बैजयंत पांडा कार्यालय पहुंच चुके थे और निर्वाचित विधायकों का आना शुरू हो गया था। कार्यालय पर पहले पहुंचने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और वरिष्ठ भाजपा नेता मंजिंदर सिंह सिरसा थे। कार्यालय परिसर के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था और ढोल-नगाड़ों बाजकर जश्न मना रहे थे।

बीजेपी ने दिल्ली के होने वाले नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है। रेखा गुप्ता दिल्ली की नए सीएम होंगी। रेखा गुप्ता के नाम की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया। विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को नेता चुना गया। वहीं नई दिल्ली से बीजेपी विधायक प्रवेश वर्मा का नाम उप मुख्यमंत्री के लिए तय हुआ है। जबकि विजेंदर गुप्ता को विधानसभा स्पीकर बनाया जाएगा।


गुरुवार को 12 बजकर 35 मिनट पर शपथ ग्रहण समारोह होगा
नये मुख्यमंत्री को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना गुरुवार को 12 बजकर 35 मिनट पर शपथ दिलायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। नये मंत्रिमंडल के सदस्यों को दिल्ली के मुख्य सचिव शपथ दिलायेंगे।

समारोह में पीएम मोदी रहेंगे शामिल
समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल होंगे।

बीजेपी कार्यालय पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षक
दिल्ली विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा नेता और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ दिल्ली भाजपा कार्यालय पहुंचे।

CM की रेस में ये 5 नाम

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार दिल्ली में वैश्य समाज से सीएम चुना जा सकता है। इस रेस में वैश्य समाज से आने वाले नेताओं के नाम भी शामिल हैं। ये नाम हैं- आशीष सूद, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता। इनके अलावा रेस में प्रवेश वर्मा और सतीष उपाध्याय भी हैं।

रेखा गुप्ता भी पहुंची विधायक दल की बैठक में
भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक रेखा गुप्ता विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचीं।

रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. बीते कई दिनों से दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की चर्चा गर्म थी. आखिरकार शालीमार बाग सीट से जीतकर आई रेखा गुप्ता ने दिल्ली की रेस में बाजी मार ली है. रेखा गुप्ता कल यानी 20 फरवरी को 12 बजे दिल्ली की नई सीएम के रूप में शपथ लेंगी. बीजेपी ने बीते 12 दिनों तक नए सीएम के नाम पर सस्पेंस बनाकर रखा था. लेकिन, बुधवार शाम को रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगाकर सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया. रेखा गुप्ता वर्तमान दौर में बीजेपी की एकलौती महिला सीएम होंगी.

बता दें कि बुधवार शाम को बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने नए सीएम के नाम से पर्दा हटा दिया. दिल्ली बीजेपी के एक बड़े नेता की मानें तो जिस दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आए थे, उसी दिन रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर दिया गया था. रेखा गुप्ता का महिला होना सीएम बनने में मददगार साबित हुआ. साथ ही संघ से उनके कनेक्शन ने भी इसमें बड़ा रोल अदा किया.

कौन हैं रेखा गुप्ता?रेखा गुप्ता शालीमार बाग से जीतकर आई हैं. रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी वंदना कुमारी को हराया है. बीते दो चुनाव से रेखा गुप्ता वंदना कुमारी से हार गईं थी, लेकिन इस बार उन्होंने वंदना कुमारी को हरा दिया. बीजेपी सूत्रों की मानें तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के संभावित सीएम और मंत्रियों को 90 दिन का रोडमैप प्लान तैयार कर देने को कहा था. बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री और संभावित मंत्रियों से पूछा था कि अगर आप मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं तो पहले 15 दिन में क्या करेंगे? फिर अगले 30 दिन में आपका प्लान क्या होगा? इसी तरह 60 दिन और 90 दिन का प्लान तैयार कर दीजिए. इसमें खास बात यह है कि सिर्फ 48 विधायकों को ही यह रोडमैप बनाने के लिए कहा गया था.

मेयर प्रत्याशी से दिल्ली की सीएम तक का सफर
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में रेखा गुप्ता ने शालीमार विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली के सीएम के तौर पर सुषमा स्वराज के बाद बीजेपी की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं है। छात्र राजनीति में रेखा गुप्ता ABVP से जुड़ी हुई थी। दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव भी रेखा गुप्ता रह चुकी हैं। वह भाजपा की महिला मोर्चा की प्रभावशाली नेता रही हैं। रेखा गुप्ता वर्तमान में दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की महासचिव और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य हैं।

दिल्ली मेयर चुनाव में रेखा गुप्ता को मिली थी हार
बता दें कि 22 फरवरी 2023 को दिल्ली में मेयर पद के लिए चुनावों का परिणाम आया था। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा। फरवरी 2023 में AAP प्रत्याशी शैली ओबेरॉय ने दिल्ली मेयर पद के चुनाव में जीत हासिल की थी। उन्होंने रेखा गुप्ता को हराया था।

कौन हैं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के नंदरगढ़ गांव में 1974 में हुआ था। जब वह दो साल की थीं तो उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। इसके बाद दिल्ली में ही उनकी पूरी पढ़ाई हुई। रेखा गुप्ता ने LLB और MBA की पढ़ाई की है। उनका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पुराना नाता रहा है। वहीं रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता का राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता एक कारोबारी हैं।

शालीमार विधानसभा सीट से विधायक है रेखा गुप्ता
बता दें कि दिल्ली चुनाव 2025 में रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से 29595 वोटों से जीत हासिल की है। रेखा गुप्ता ने आप प्रत्याशी बंदना कुमारी को पराजित किया है। बीजेपी प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 68 हजार 200 मिले थे। वहीं आप प्रत्याशी को 38605 वोट मिले थे।
क्यों बनाया दिल्ली का सीएम?बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे बीते 8 फरवरी को आए थे. लेकिन, आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक दिल्ली को नया सीएम नहीं मिला है. आखिरकार बीजेपी ने 21वें राज्‍य में रेखा गुप्ता के रूप में महिला सीएम दे दिया है. बीजेपी ने कई राज्‍यों में मह‍िला डिप्‍टी सीएम बनाए हैं. उड़ीसा, राजस्‍थान इसके उदाहरण हैं. पहले भी बिहार समेत कई राज्‍यों में डिप्‍टी सीएम मह‍िला रही हैं. लेकिन, वर्तमान समय में रेखा गुप्ता पहली सीएम होंगी.

बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की उपस्थिति में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी. बता दें कि दिल्ली के सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा के अलावा सतीश उपाध्‍याय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे कई चेहरों का नाम लिया जा रहा था. लेकिन, आखिरकार बाजी रेखा गुप्ता ने मार ली.


भाजपा ने पहली बार विधायक चुनी गईं रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाया है। बुधवार शाम को विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम का ऐलान किया गया। रेखा दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी। गुरुवार को वह रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा को बधाई दी।

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी रेखा गुप्ता को सीएम बनने की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद किया है कि वह जनता से किए सभी वादे पूरे करेंगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए विश्वास जताया है कि दिल्ली विकसित भारत की विकसित राजधानी बनेगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली को दुनिया की टॉप राजधानियों में से एक बनाने का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है आप उस दिशा में समर्पण भाव से कार्य करेंगी।”

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए X पर पोस्ट किया, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में दिल्ली विकास और सुशासन की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा।”

कल रामलीला मैदान में होगी शपथ
बता दें कि दिल्ली में कल नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। रामलीला मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी से जुड़े सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम में हर क्षेत्र के करीब 30 हजार मेहमानों को न्योता भेजा गया है।

इसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री तो शामिल होंगे ही। इसके अलावा उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी शपथ समारोह में शामिल होंगे।

Vishal Leel

Sr Media person & Digital Creator
Back to top button
error: Content is protected !!